डॉ समीर वी कामत डीआरडीओ के चेयरमैन बनाए गए

579
डीआरडीओ
डॉ समीर वी कामत ने डीआरडीओ के चेयरमैन का पद संभाला.

डॉ समीर वी कामत को जी सतीश रेड्डी के स्थान पर रक्षा अनुसन्धान विकास संगठन (डीआरडीओ DRDO) का चेयरमैन बनाया गया है. अब तक नेवल सिस्टम एंड मैटीरियल (NS&M) के महानिदेशक डॉ कामत को इस ओहदे पर लाने का ऐलान करने के साथ ही सरकार ने डॉ सतीश जी रेड्डी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का वैज्ञानिक सलाकार बनाने का फैसला लिया है. श्री रेड्डी को 2018 में डीआरडीओ का प्रमुख बनाया गया था. अगस्त 2020 में सरकार ने उनको दो और साल का सेवा विस्तार दिया था.

डीआरडीओ भारत के रक्षा मंत्रालय का ‘अनुसन्धान और विकास’ विंग है. इसके प्रमुख यानि चेयरमैन के नाम का निर्णय कैबिनेट की नियुक्ति समिति लेती है. नियुक्ति समिति ने बृहस्पतिवार को डॉ कामत को 60 साल की उम्र तक डीआरडीओ का मुखिया बनाए जाने का फैसला लिया.

डॉ कामत ने 1985 में आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में बी टेक किया था और ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी (ohio state university ) से उन्होंने मेटीरियल साइंस और इंजीनियरिंग में पीएचडी की थी. उन्होंने 1989 में डीआरडीओ में अपनी सेवा की शुरुआत की. 2015 में उनको लेबोरेटरी का डायरेक्टर बनाया गया. 2017 में उनको नेवल सिस्टम एंड मैटीरियल का डायरेक्टर नियुक्त किया गया था.