पंजाब की कानून व्यवस्था का ज़िम्मा अतिरिक्त महानिदेशक ईश्वर सिंह को सौंपा

327
आईपीएस ईश्वर सिंह
आईपीएस अधिकारी ईश्वर सिंह

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी ईश्वर सिंह को पंजाब की कानून व्यवस्था की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. आईपीएस ईश्वर सिंह पंजाब कैडर के 1993 बैच के अधिकारी हैं और अब तक पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के प्रमुख के ओहदे पर नियुक्त थे. ईश्वर सिंह को अब पंजाब पुलिस में अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व्यवस्था) के ओहदे पर तैनात किया गया है.

ईश्वर सिंह से पहले पंजाब की कानून व्यवस्था के अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर आईपीएस नरेश कुमार तैनात थे लेकिन उनको सप्ताह भर पहले ही इस ओहदे से हटाकर पंजाब सरकार के किसी ओहदे पर भेज दिया गया था. आम आदमी पार्टी की सरकार से पहले कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल की सरकारों के राज में इस ओहदे पर ऐसे वरिष्ठ अधिकारी तैनात रहे हैं जो पुलिस के प्रमुख बने. हाल तक पुलिस महानिदेशक रहे सुरेश अरोड़ा और दिनकर गुप्ता भी इसी ओहदे पर थे.

ईश्वर सिंह के स्थानांतरण से खाली हुए पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के प्रमुख के ओहदे पर आईपीएस वरिंदर कुमार को तैनात किया गया है. वरिंदर कुमार भी 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.