रिटायरमेंट के 24 घंटे में ही सरकार ने इस आईपीएस को दी नए पद की ज़िम्मेदारी

211
डीएम अवस्थी
भारतीय पुलिस सेवा के 1986 बैच के अधिकारी डीएम अवस्थी.

भारतीय पुलिस सेवा के 1986 बैच के अधिकारी डीएम अवस्थी को छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में विशेष कर्तव्य अधिकारी ( OSD – ओएसडी ) के ओहदे पर तैनात किया गया है. वे शनिवार ( 31 मार्च ) को रिटायर हुए थे और सरकार ने 24 घंटे के भीतर उनको संविदा नियुक्ति दे दी. राज्य सरकार की कैबिनेट ने पिछले महीने ही इस पद को मंज़ूरी दी थी . बताया जाता है कि डीएम अवस्थी की इस नई नियुक्ति के समय तक अभी सेवा शर्तें तय नहीं हुई थीं.

छत्तीसगढ़ सरकार ( chhattisgarh government ) के गृह विभाग ने अवस्थी के संविदा नियुक्ति का आदेश जारी किया है. खुद मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से इस आदेश की प्रति कॉपी को रविवार को ट्वीट किया गया. प्रशासनिक हलकों में इस बात की चर्चा पहले से ही थी कि यह पद डीएम अवस्थी के रिटायरमेंट को देखते हुए सृजित किया गया है.

डीएम अवस्थी ने बतौर आईपीएस 27 साल सेवा की. आईपीएस अवस्थी ( ips d m awasthi ) इससे पहले तीन साल तक छत्तीसगढ़ राज्य के पुलिस महानिदेशक ( डीजीपी ) रहे. उसके बाद उन्होंने पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाली . रिटायरमेंट से तीन महीने पहले ही उन्हें आर्थिक अपराध और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ( ईओडब्ल्यू और एसीबी) का डायरेक्टर बनाया गया था. इससे पहले अवस्थी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में पुलिस अधीक्षक ( एसपी ) और महानिरीक्षक ( आईजी ) जैसे पदों पर भी रहे.