कई आईपीएस अफसर स्थानांतरित, मुक्तेश गोवा से और शालिनी अंडमान से दिल्ली आये

1357
File Image
IPS Muktesh Chander, IPS Shalini Singh

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अरुणाचल गोवा मिज़ोरम यूनियन टेरेटरी (AGMUT एजीएमयूटी) कैडर में लगातार तबादलों से दिल्ली पुलिस में शीर्ष स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है. स्पेशल कमिश्नर स्तर के कई पदों पर नये अधिकारी तैनात किये गये हैं. साथ ही कुछ केंद्र शासित क्षेत्रों/प्रदेश में भी शीर्ष स्तर पर पुलिस प्रशासन में बदलाव आया है.

गोवा के पुलिस प्रमुख मुक्तेश चन्द्र को दिल्ली आने पर दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर (ऑपरेशंस) बनाया गया है. मुक्तेश चन्द्र एजीएमयूटी कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. गोवा में तैनाती से पहले मुक्तेश चन्द्र दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर (यातायात) थे. उन्हें अब 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार गौतम की जगह नई तैनाती दी गई है. मुक्तेश चन्द्र बांसुरी बजाने के शौक़ीन हैं और अब एक अच्छे बांसुरी वादक की भी पहचान बना चुके हैं. वहीं सुनील कुमार गौतम को स्पेशल कमिश्नर (ऑपरेशंस) से अब स्पेशल कमिश्नर (ट्रेनिंग) बनाया गया है.

एजीएमयूटी कैडर के 1990 बैच के आईपीएस संजय सिंह को अब दिल्ली के उत्तरी क्षेत्र की कानून व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया है. संजय सिंह को स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड आर्डर) बनाया गया है. संजय सिंह अभी तक पुलिस मुख्यालय और भर्ती के स्पेशल कमिश्नर थे. हाल ही में दिल्ली आये या आने वाले कुछ अधिकारियों की नई तैनाती की घोषणा अभी होनी है.

अरुणाचल प्रदेश में तैनात आईजी सुनील गर्ग को दिल्ली भेजा गया है. सुनील गर्ग भारतीय पुलिस सेवा के एजीएमयूटी कैडर के 1992 बैच के अधिकारी हैं. उनकी जगह 1995 बैच के आईपीएस रविन्द्र सिंह यादव को दिल्ली से अरुणाचल स्थानांतरित किया गया है. 1995 बैच के आईपीएस मधुप तिवारी को शालिनी सिंह की जगह अंडमान निकोबार का आईजीपी बनाया गया है. शालिनी सिंह को वापस दिल्ली बुलाया गया है. उनके पति अनिल शुक्ला भी एजीएमयूटी कैडर के अधिकारी हैं और दिल्ली में तैनात हैं. अंडमान निकोबार की तैनाती से पहले आईपीएस शालिनी सिंह राष्ट्रपति भवन में बतौर ज्वाइंट कमिश्नर तैनात थी और उनके पास राष्ट्रपति की सुरक्षा का भी ज़िम्मा था. शालिनी सिंह पूर्व में लोकसभाध्यक्ष मीरा कुमार की ओएसडी भी रही हैं.

अंडमान निकोबार से पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) विमल आनन्द गुप्ता (2001 बैच) को भी दिल्ली बुलाया गया है. वहीं चण्डीगढ़ में तैनात डीआईजी ओपी मिश्रा (2002) और मिज़ोरम में तैनात डीआईजी महेंद्र नाथ तिवारी (2004) को दिल्ली स्थानांतरित किया गया है. डीआईजी (2003) को उनकी जगह मिज़ोरम भेजा गया है.

इन अधिकारियों के अलावा डीसीपी/ एसएपी स्तर के कई और आईपीएस के स्थानांतरण आदेश हाल ही में गृह मंत्रालय ने जारी किये. दीपक पुरोहित (2007 बैच) को दिल्ली से अरुणाचल प्रदेश, दीपक यादव (2011) को अंडमान निकोबार से दिल्ली, चन्दन चौधरी (2010 बैच) को गोवा से अरुणाचल प्रदेश, मनोज कुमार मीणा (2012 बैच) को अरुणाचल प्रदेश से चंडीगढ़, रोहित मीणा (2012 बैच) को अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली, जितेन्द्र कुमार मीणा (2012बैच) को भी अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली, अपूर्वा गुप्ता (2013 बैच) को पुदुचेर्री से मिज़ोरम, फुलज़ेले पीयूष निराकर (2015 बैच) को दिल्ली से अरुणाचल प्रदेश, भारत रेड्डी बोम्मारेड्डी (2015 बैच) को दिल्ली से अरुणाचल प्रदेश, शोभित डी सक्सेना (2015 बैच) को दिल्ली से गोवा और निहारिका भट्ट (2015 बैच) को चंडीगढ़ से पुदुचेर्री स्थानांतरित करने के आदेश दिए गये हैं.