भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मनोज यादव को हरियाणा पुलिस का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. मनोज यादव हरियाणा कैडर के 1988 बैच के अधिकारी हैं और वर्तमान में भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो में बतौर अतिरिक्त निदेशक तैनात हैं.
बरसों से पुलिस के रूटीन काम से अलग थलग रहे मनोज यादव 16 साल बाद हरियाणा पुलिस में लौटे हैं . वह 2 साल तक पुलिस महानिदेशक बने रहेंगे.
जिन अधिकारियों के पैनल से मनोज यादव का चुनाव किया गया, उसमें दो अन्य आईपीएस अधिकारी के सेल्वराज ( महानिदेशक ,कारागार ) और के के संधू ( महानिदेशक, मधुबन परिसर ) के नाम भी थे.