भारतीय थल सेना में ऊँचे स्तर पर फेरबदल, लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने वाइस चीफ

742
File Image
जनरल मनोज मुकुंद नरवणे

भारतीय थल सेना की पूर्वी कमान (Eastern Command) के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने को थल सेना का उप प्रमुख नियुक्त किया गया है. लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने लेफ्टिनेंट जनरल डी. अनबु की जगह लेंगे जो 31 अगस्त को रिटायर होने वाले है. लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने भारतीय सेना के वर्तमान प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बाद सबसे वरिष्ठ सेना कमांडर हैं उनकी गिनती जनरल रावत के बाद सेनाध्यक्ष बनाये जाने वाले अधिकारियों में की जा सकती है. जनरल बिपिन रावत इस साल के आखिरी दिन यानि 31 दिसम्बर को रिटायर होने वाले हैं.

जून 1980 में भारतीय सेना में शामिल हुये मनोज मुकुंद नरवाने ने पिछले साल पहली अक्टूबर में लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा से पूर्वी कमांड की बागडोर ली थी वर्तमान जीओसी इन चीफ हैं. उन्हें परम विशिष्ट सेना मेडल, अति विशिष्ट सेना मेडल, सेना मेडल और विशिष्ट सेना मेडल से नवाज़ा जा चुका है.

लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने की जगह भारतीय थल सेना की पूर्वी कमान का कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को बनाया गया है. भारतीय थल सेना में वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर किये गये फेरबदल और तबादलों के बीच चंडी मंदिर स्थित पश्चिम कमान (Western Command) की बागडोर अब लेफ्टिनेंट जनरल सुरिंदर सिंह की जगह लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह को सौंपी जानी है. पश्चिमी कमान के कमानधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल सुरिंदर सिंह 31 जुलाई को रिटायर होंगे.

राजस्थान के जयपुर स्थित दक्षिण पश्चिम (South Western) कमांड में भी बदलाव होना है. भारतीय थल सेना की दक्षिण पश्चिम कमान के वर्तमान कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन के 31 अगस्त को रिटायर होने पर लेफ्टिनेंट जनरल ए एस क्लेयर को यहाँ की कमांड सौंपा जाना तय हुआ है. इसी के साथ उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित मध्य कमान (Central Command) के नये कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन होंगे जो लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा की जगह लेंगे लेकिन इसमें अभी समय है. लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा 30 सितम्बर को रिटायर होंगे.