नई दिल्ली. लेफ्टिनेंट जनरल पी. पी. मल्होत्रा को दुनिया के सबसे बड़े वर्दीधारी युवा संगठन नेशनल कैडेट कोर (NCC) का महानिदेशक बनाया गया है. इससे पहले मल्होत्रा सेना की उत्तरी कमांड के मुख्य अभियंता थे. वह विभिन्न रेजिमेंटों, स्टाफ और कमान के स्तर पर महत्वपूर्ण दायित्व सम्भाल चुके हैं.
रक्षा मंत्रालय की मंगलवार को यहाँ जारी विज्ञप्ति के अनुसार ले. जनरल मल्होत्रा ने 11 अप्रैल को कार्यभार सम्भाला. नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) के कैडेट रहे ले. जनरल मल्होत्रा को 18 जून 1983 में भारतीय सेना की इंजीनियर कोर में कमीशन मिला था. डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कालेज, वेलिंगटन से ग्रेजुएट ले. जनरल मल्होत्रा ने नई दिल्ली स्थित मशहूर नेशनल डिफेंस कालेज से पढाई की है.
उन्होंने पुणे स्थित कालेज आफ मिलिट्री इंजीनियरिंग से बीटेक, आईआईटी पोवई से एमटेक और मद्रास विश्वविद्यालय से एमफिल किया है.