भारतीय सेना की पश्चिमी कमाण्ड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (जीओसी इन चीफ) के ओहदे से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए लेफ्टिनेंट जनरल सुरिन्दर सिंह को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्त्व वाली पंजाब सरकार ने पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) का चेयरमैन नियुक्त किया है. उनके साथ ही सरकार ने मोहाली के अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश शिविंदर सिंह मान को सरकारी सदस्य और पंजाबी की लोकप्रिय लेखिका बब्बू तीर को गैर सरकारी सदस्य के तौर पर नियुक्त किया है.
नियुक्ति सम्बन्धी अंतिम फैसला मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अगुआई वाली उस उच्चस्तरीय समिति ने लिया जिसके सदस्य पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष राणा केपी सिंह और विधान सभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा भी हैं. इन नियुक्तियों के लिए सरकार के पास कुल 150 आवेदन आये थे जिनमें से 35 चेयरमैन के पद के लिए थे. पंजाब के मुख्य सचिव करण अवतार सिंह के नेतृत्त्व वाली तीन सदस्यीय समिति ने आवेदनों की स्क्रीनिंग करके हरेक पद के लिए तीन तीन नाम के पैनल बनाकर हाई पावर कमेटी के पास भेजे थे. चेयरमैन के अलावा इस आयोग में 10 सदस्य होते हैं जिनका कार्यकाल 6 साल या उनकी 62 साल की उम्र तक होता है.
लेफ्टिनेंट जनरल सुरिन्दर सिंह भारतीय सेना की 40 साल सेवा करने के बाद 31 जुलाई को पश्चिमी कमाण्ड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के तौर पर रिटायर हुए जिसका मुख्यालय चण्डीगढ़ के पास चंडी मन्दिर छावनी में है. नेशनल डिफेन्स एकेडमी, पुणे और देहरादून स्थित इंडियन मिलिटरी एकेडमी (आईएमए) के छात्र रहे लेफ्टिनेंट जनरल सुरिन्दर सिंह कैम्ब्रले (सर्रे) स्थित स्टाफ कॉलेज से हायर कमांड कोर्स किया हुआ है. उन्होंने नई दिल्ली स्थित नेशनल डिफेन्स कॉलेज का भी कोर्स पूरा किया.
पश्चिमी कमाण्ड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (जीओसी इन चीफ) के ओहदे पर लेफ्टिनेंट जनरल सुरिन्दर सिंह के कार्यकाल के दौरान पुनर्गठन और आधुनिकीकरण की दिशा में अहम कदम उठाये गये.