लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबु को भारत का नया उप सेना प्रमुख (VCOAS) नियुक्त किया गया है. अभी तक सेना की उत्तरी कमांड के जीओसी इन चीफ (जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ) हैं. वह लेफ्टिनेंट सरत चंद की जगह लेंगे जो 31मई को रिटायर हो रहे हैं. वहीं अब उत्तरी कमांड की ज़िम्मेदारी 9 डोगरा के उन्हीं लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह को सौपें जाने की उम्मीद है जो सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान महानिदेशक मिलिट्री आपरेशंस (DGMO) थे.
लेफ्टिनेंट जनरल अनबु की नई तैनाती के आदेश आज गुरूवार को जारी हुए जबकि वो 1 जून को कार्यभार सम्भालेंगे. उत्तरी कमांड की जिम्मेदारी उन्होंने दिसम्बर 2016 में ली थी. 1980 में सिख लाइट इन्फेंट्री में कमीशन हासिल करने वाले लेफ्टि. जन. अनबु उत्तर पूर्व कोर में भी कमांडर रहे हैं. उनकी नई नियुक्ति के ऐलान को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाईं जा रही थीं क्यूंकि लेफ्टनेंट जनरल के रिटायरमेंट को मुश्किल से एक हफ्ता भी ही बचा था और उनके स्थान पर सेना का उप प्रमुख कौन होगा ? ये फैसला नहीं लिया जा रहा था.