दिल्ली पुलिस में शुक्रवार को कई बड़े अफसरों की तरक्की और तबादले हुए हैं. दिल्ली पुलिस में तैनात इन अफसरों कुछ अतिरिक्त आयुक्तों (एडिशनल कमिश्नर additional commissioner) को संयुक्त आयुक्त (ज्वाइंट कमिश्नर – joint commissioner) के पद पर तरक्की दी गई है तो कुछ उपायुक्त (डिप्टी कमिश्नर – deputy commissioner) अतिरिक्त आयुक्त बनाए गए हैं. तरक्की पाए अधिकारियों में ज़्यादातर एजीएमयूटी कैडर (agmut cadre) के अधिकारी हैं. कुछ दानिप्स कैडर (danips cadre) के अधिकारियों को वही प्रोन्नति मिली है. आईपीएस संजय कुमार को छोड़कर तरक्की पाए ज्यादातर आईपीएस एजीएमयूटी कैडर के 2005 और 2009 बैच के अधिकारी हैं.
भारतीय पुलिस सेवा के एजीएमयूटी कैडर के 1998 बैच के अधिकारी संजय कुमार विशेष आयुक्त (special commissioner) के पद पर तरक्की दी गई है. आईपीएस संजय कुमार अभी तक राष्ट्रपति भवन में ज्वाइंट कमिश्नर थे लेकिन अब तरक्की के साथ उनका प्रोफाइल भी बदल गया है. संजय कुमार दिल्ली पुलिस स्पेशल कमिश्नर (कल्याण – welfare ) बनाए गए हैं. 2004 बैच के आईपीएस धीरज कुमार को ज्वाइंट कमिश्नर (अपराध शाखा) से हटाकर ज्वाइंट कमिश्नर (प्रोविज़न एंड लोजिस्टिक्स – P & L) तैनात किया गया है. जबकि यहां से हटाए गए 2004 बैच के ही आईपीएस अधिकारी अजीत कुमार सिंगला को ज्वाइंट कमिश्नर (ट्रांसपोर्ट रेंज transport range) तैनात किया गया है.
एजीएमयूटी कैडर के 2005 बैच के आईपीएस विजय सिंह को तरक्की दी गई है. विजय सिंह अभी तक दिल्ली पुलिस अकेडमी (delhi police academy) के (ज्वाइंट डायरेक्टर-joint director) थे लेकिन अब यहीं पर तरक्की पाकर डायरेक्टर बन गए हैं. मध्य रेंज की एडिशनल कमिश्नर 2005 बैच की आईपीएस सुमन गोयल को तरक्की देकर राष्ट्रपति भवन में ज्वाइंट कमिश्नर के पड़ पर तैनात किया गया है. इसी बैच के परमादित्य को भी अतिरिक्त आयुक्त के पद से तरक्की देकर ज्वाइंट कमिश्नर बनाया गया है. आईपीएस परमादित्य मध्य रेंज के ज्वाइंट कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं. अभी तक वे तकनीक और ऑपरेशन के एडीशनल कमिश्नर थे.
यातायात पुलिस (ट्रैफिक पुलिस ज़ोन 2 – traffic police zone 2) में एडीशनल कमिश्नर के ओहदे पर तैनात 2005 बैच के आईपीएस शिबेश सिंह को तरक्की दे कर ज्वाइंट कमिश्नर (ऑपरेशंस) नियुक्त किया गया है. इसी बैच के आईपीएस शंख धर मिस्रा को अपराध शाखा में एडीशनल कमिश्नर से ज्वाइंट कमिश्नर पर तरक्की दी गई है. विशेष शाखा में तैनात 2005 बैच के ही आईपीएस रजनीश गुप्ता को इसी शाखा में एडीशनल कमिश्नर के ओहदे से तरक्की देकर ज्वाइंट कमिश्नर बनाया गया है.