अमिताभ रंजन ने त्रिपुरा के पुलिस महानिदेशक का पद संभाल लिया

524
अमिताभ रंजन
अमिताभ रंजन (बाएं) ने त्रिपुरा के पुलिस महानिदेशक का पद संभाल लिया.

भारतीय पुलिस सेवा के 1988 बैच के अधिकारी अमिताभ रंजन ने त्रिपुरा के पुलिस महानिदेशक का पद संभाल लिया है. त्रिपुरा में पूर्व में विभिन्न पदों पर काम करने के अलावा आईपीएस अमिताभ रंजन को भारतीय खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो में भी काम करने का अनुभव है. अमिताभ अमिताभ रंजन को आईपीएस वी एस यादव के स्थान पर त्रिपुरा का डीजीपी बनाया गया है.

अमिताभ रंजन
अमिताभ रंजन (बाएं) ने त्रिपुरा के पुलिस महानिदेशक का पद संभाल लिया.

त्रिपुरा में मुख्य सचिव बदलने के तीन हफ्ते बाद नए पुलिस प्रमुख के तौर पर अमिताभ की तैनाती को राजनीतिक नजरिये से देखा जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य त्रिपुरा में पुलिस प्रमुख को बदलने का फैसला बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की उस बैठक के ठीक एक दिन बाद लिया गया जो, राज्य में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए बुलाई गई थी.

अंडर सेक्रेटरी मोहम्मद एच रहमान की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद जन सेवा के हित में आईपीएस अमिताभ रंजन को राज्यपाल ने पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है. उन्हें आईपीएस के लेवल 17 स्तर का अधिकतम वेतनमान उसी दिन से प्रभावी माना जाएगा जिस दिन वे कार्यभार संभालेंगे.