लेफ्टिनेंट जनरल प्रीत मोहिंदर सिंह को भारतीय सेना की प्रादेशिक सेना (Territorial Army) की कमान सौंपते हुए उसका महानिदेशक बनाया गया है. वह अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी हैं. लेफ्टिनेंट जनरल प्रीत मोहिंदर सिंह ने 3 अगस्त 2021 को अपना नया कार्यभार ग्रहण किया.
भारत की प्रादेशिक सेना के गठन का इतिहास यूं तो डेढ़ सौ साल से ज्यादा पुराना है जिसके तार 1857 से जुड़े हुए हैं लेकिन इसके वर्तमान स्वरूप को 18 अगस्त 1948 को संविधान सभा में पास किये गए प्रादेशिक सेना अधिनियम (टेरिटोरियल आर्मी एक्ट Territorial Army Act) के माध्यम से बनाया गया.