लेफ्टिनेंट जनरल देवेन्द्र शर्मा ने भारतीय थल सेना (indian army ) की पश्चिमी कमान (western command) के प्रमुख का ओहदा संभाल लिया है. सैन्य परम्परा के मुताबिक़ लेफ्टिनेंट जनरल देवेन्द्र शर्मा ( lt gen devendra sharma ) ने सोमवार को चंडी मंदिर स्थित पश्चिम कमान मुख्यालय पर ओहदा सँभालने के साथ ही ‘ वीर स्मृति ‘ पर जाकर उन सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की जिन्होंने देश और अपने फर्ज़ की खातिर प्राणों का त्याग करके सर्वोच्च बलिदान दिया था.
![लेफ्टिनेंट जनरल देवेन्द्र शर्मा](https://www.rakshaknews.in/wp-content/uploads/2021/10/Lt-Gen-Devendra-Sharma-2.jpg)