लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे भारतीय थल सेना (Indian Army ) की पूर्वी कमांड की कमान संभालेंगे. अभी तक पूर्वी कमांड के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान रिटायर हो रहे हैं. लेफ्टिनेंट जनरल पांडे पोर्ट ब्लेयर स्थित अंडमान व निकोबार कमांड के प्रमुख हैं. चीन सीमा का बड़ा हिस्सा होने के कारण भी पूर्वी कमांड को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.
वहीँ देश में तीन सेवाओं वाली एकमात्र अंडमान निकोबार कमांड को लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह के रूप में नया प्रमुख मिलने वाला है. वह मंगलवार को पदभार संभालेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह पांचवीं पीढ़ी के फौजी अधिकारी हैं. उनका कुनबा 1858 यानि 162 साल से सेना में सेवाएं दे रहा है.

भारतीय थल सेना के प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे के अगले साल रिटायर होने पर लेफ्टिनेंट जनरल थल सेना के सबसे वरिष्ठ सेवारत अधिकारी होंगे. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे के भाई भी सेना में सेवाएं दे चुके हैं.
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के छात्र रहे लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने 1982 में भारतीय सेना की इंजीनियरिंग कोर (द बॉम्बे सैपर्स) में कमीशन हासिल किया था. इंग्लैण्ड के कैम्बेरले स्थित स्टाफ कॉलेज से स्नातक जनरल मनोज पांडे ने मऊ स्थित आर्मी वार कॉलेज से हायर कमांड कोर्स किया और वह दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय (NDC) का कोर्स भी कर चुके हैं. 37 बरस के सैन्य जीवन में वह अब तक कई अहम जिम्मेदारियां निभाते रहे हैं. ऑपरेशन विजय और ऑपरेशन पराक्रम में भी लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे की सक्रिय हिस्सेदारी रही है.