एयर मार्शल विवेक राम चौधरी ने आज भारतीय वायु सेना के उप प्रमुख (वाइस चीफ ऑफ़ एयर स्टाफ – vice chief of air staff ) का कार्यभार सम्भाला. उन्होंने आज (1 जुलाई 2021) ही रिटायर हुए एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा की जगह ली है. हरजीत सिंह अरोड़ा 39 साल की सेवा के बाद भारतीय वायु सेना के वाइस चीफ के ओहदे से सेवानिवृत्त हुए हैं.
एयर मार्शल विवेक राम चौधरी ने 1982 में भारतीय वायु सेना (indian air force) की फ्लाइंग ब्रांच में कमीशन हासिल किया था. उन्हें लड़ाकू विमान उड़ाने का जहां अच्छा खासा अनुभव है वहीं वह प्रशिक्षण में भी माहिर हैं. उन्हें प्रशिक्षक विमान उड़ाने का भी बेहतरीन तजुर्बा है.
पश्चिमी एयर कमांड के चीफ रहे एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा भारतीय वायुसेना के पुराने विमानों के साथ आधुनिक विमान की भी दुर्घटना रहित उड़ान का काफी अनुभव है. उन्होंने 11 दिसम्बर 1981 को भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच में कमीशन हासिल किया था. मार्शल अरोड़ा को 1 अक्टूबर 2019 को वाइस चीफ ऑफ़ एयर स्टाफ बनाया गया था.
दिल्ली स्थित वायु सेना मुख्यालय में एयर मार्शल अरोड़ा को परम्परागत तरीके से गार्ड ऑफ़ ऑनर (guard of honour) दिया गया और बाद में उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial) पर जाकर वीर शहीद सैनिकों को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की.