एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख

279
एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित
एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित

भारतीय वायु सेना के एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित (Air Marshal Ashutosh Dixit) को वायु सेना का नया उप प्रमुख (vice chief ) नियुक्त किया गया है. वह एयरफोर्स के आधुनिकीकरण के प्रभारी होंगे. 1986 में वायु सेना में भर्ती हुए एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित अब भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे.

उप प्रमुख के रूप में एयर मार्शल दीक्षित भारतीय वायु सेना में नई खरीद और आपातकालीन शक्तियों के तहत सेवा के लिए किए जाने वाले अधिग्रहण की देखरेख करेंगे.

एयर मार्शल दीक्षित पहले गांधीनगर (गुजरात) में दक्षिण पश्चिमी वायु कमान में वरिष्ठ वायु सेना अधिकारी के रूप में तैनात थे. वे 1986 में भारतीय वायु सेना में कमीशन हुए थे. मार्शल दीक्षित मुख्यालय में अपने पहले के कार्यकाल के दौरान भारतीय वायु सेना में आधुनिकीकरण और आत्म निर्भर भारत ड्राइव का हिस्सा रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि तीन दिनों के भीतर वायु सेना में यह दूसरा बड़ा बदलाव है. इससे पहले मंगलवार को एयर मार्शल बालकृष्णन मणिकांतन ने दक्षिणी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (एओसी-इन-सी) के तौर पर पदभार ग्रहण किया था.

एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित को 6 दिसंबर, 1986 को 138 कोर्स के हिस्से के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्हें लड़ाकू विमान मिग-21, मिग-29 और मिराज-2000 जैसे विभिन्न प्रकार के विमानों को उड़ाने का अनुभव भी है. पिछले 23 सालों से आशुतोष दीक्षित ने 20 से ज़्यादा तरह के विमानो पर 3200 घंटे की उड़ान भरी है.