यूपी पुलिस : 18 डीआईजी का एक साथ तबादला करने के आदेश

317
यूपी पुलिस
यूपी पुलिस तबादले

उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिन से पुलिस और प्रशासन में तबादलों का दौर जारी है. अब यूपी पुलिस में 18 उप महानिरीक्षकों ( डी आई जी – DIG ) के तबादलों के आदेश जारी किये गए हैं. इनमें से एक एन कोलांची को छोड़ सभी राज्य पुलिस सेवा में भर्ती होकर आईपीएस सेवा में पहुंचे अधिकारी हैं. ये सभी एसपीएस के 2007 और 2008 बैच के अधिकारी हैं.

यूपी पुलिस
यूपी पुलिस तबादले

इनमें से कई अधिकारी तो उन अनुभागों में प्रभारी थे जिनके इंचार्ज पुलिस अधीक्षक (एसएसपी – ssp ) के अधिकारी भी होते हैं. अब उन ओहदों को अपग्रेड कर दिया गया है. कई अधिकारियों को उसी स्थान पर रखा गया है तो कुछ का स्थानांतरण दूसरे विभागों में किया गया है. सौमित्र यादव को रेलवे से हटाकर यूपी 112 लखनऊ का डीआईजी बनाया गया है. योगेश सिंह को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन का डी आई जी बनाया गया. पीएसी की 20 वीं बटालियन के सेनानायक एन कोलान्ची को यूपी पुलिस के साइबर अपराध सेल का डीआईजी बनाया गया है. विनोद कुमार मिश्र अब भ्रष्टाचार निवारण संगठन के प्रभारी डी आई जी बनाए गए हैं. वे अभी तक सीबीसीआईडी में थे.