दिल्ली पुलिस : 3 अफसरों की नई तैनाती, देवेश चन्द्र श्रीवास्तव दक्षिण रेंज के ज्वाइंट कमिश्नर

2452
दिल्ली पुलिस
देवेश चन्द्र श्रीवास्तव

भारतीय पुलिस सेवा के 1995 बैच के अधिकारी देवेश चन्द्र श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस की सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाली दक्षिण दिल्ली रेंज का संयुक्त आयुक्त (Joint Commissioner) बनाया गया है. वह अभी तक तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) में प्रतिनियुक्ति पर थे. उनके अलावा दो और आईपीएस अधिकारियों की नई तैनाती के आदेश दिल्ली सरकार में विशेष सचिव (गृह -I ) तरसेम कुमार ने आज 7 मई 2018 को जारी करते हुए इनके तत्काल प्रभाव से लागू बताया है.

अभी तक विशेष शाखा में तैनात अतुल कटियार को परिवहन रेंज का संयुक्त आयुक्त बनाया गया है. वे 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और अब उनके धीन हवाई अड्डा, रेलवे और मेट्रो होंगे. वहीं पुडुचेरी से तबादले पर लौटे 2002 बैच के आईपीएस राजीव रंजन को विशेष शाखा में अतिरिक्त आयुक्त (Additional Commissioner) तैनात किया गया है.