एयर मार्शल संजीव कपूर ने भारतीय वायु सेना के महानिदेशक (निरीक्षण और सुरक्षा) का पदभार संभाल लिया है. एयर मार्शल कपूर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से स्नातक हैं. उन्होंने दिसम्बर 1985 में ट्रांसपोर्ट पायलट के तौर पर भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग शाखा में कमीशन हासिल किया था. एयर मार्शल कपूर डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी) वेलिंगटन, कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट और नेशनल डिफेंस कॉलेज के पूर्व छात्र हैं. उन्हें भारतीय वायु सेना के विभिन्न विमानों पर उड़ान का 7700 घंटे से ज्यादा का तजुर्बा है. एयर मार्शल कपूर एक शानदार उड़ान प्रशिक्षक हैं.
36 वर्षों से अधिक के सेवा करियर में, एयर मार्शल कपूर महत्वपूर्ण कमांड और स्टाफ पद संभाल चुके हैं. वह एक ऑपरेशनल ट्रांसपोर्ट स्क्वाड्रन और एक प्रमुख ट्रांसपोर्ट बेस की कमान भी संभाल चुके हैं. एयर मार्शल संजीव कपूर कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट में संकाय प्रमुख और वरिष्ठप वायु सेना प्रशिक्षक, वायु सेना मुख्यालय में प्रधान निदेशक ऑपरेशंस (ट्रांसपोर्ट), असिस्टेंट चीफ ऑफ द एयर स्टाफ ऑपरेशंस (ट्रांसपोर्ट एंड हेलीकॉप्टर), असिस्टेंट चीफ ऑफ द एयर स्टाफ (कार्मिक एयरमैन और सिविलियन) तथा वायु सेना अकादमी में कमांडेंट के पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं.
वर्तमान नियुक्ति ग्रहण करने से पहले वे पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के कमांडेंट थे. वायु सेना अधिकारी को वायु सेना पदक और अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है.