सागरप्रीत हूडा समेत 27 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

642
डा सागरप्रीत हूडा
डा सागरप्रीत हूडा (फाइल फोटो)

दिल्ली पुलिस में ज्वाइंट कमिश्नर डा सागरप्रीत हूडा समेत भारतीय पुलिस सेवा के AGMUT कैडर के 27 अधिकारियों के तबादले किये गये हैं. 1997 बैच के IPS डा हूडा को अरुणाचल प्रदेश भेजा गया है जबकि उनसे एक बैच वरिष्ठ और केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये 1996 बैच के अफसर आलोक कुमार की दिल्ली में वापसी हुई है.

डीसीपी से आईजी/ज्वाइंट कमिश्नर रैंक के इन अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश आज (जून 16 ,2018) भारत सरकार के गृह मंत्रालय में उप सचिव जे बी शर्मा ने जारी किये. स्थानांतरित किये जाने वाले अधिकारियों में 6 डीआईजी स्तर के पुलिस अफसर हैं.

20 अधिकारियों के तबादले
भारतीय पुलिस सेवा के AGMUT कैडर के 27 अधिकारियों के तबादले
20 अधिकारियों के तबादले
भारतीय पुलिस सेवा के AGMUT कैडर के 27 अधिकारियों के तबादले