यूपी में 12 सीनियर आईपीएस अधिकारियों के तबादले

725
एसएन साबत (बाएं) और असीम अरुण

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार की रात 12 सीनियर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए. इनमें अधिकांश एडीजी (अपर महानिदेशक-ADG) स्तर के अधिकारी हैं. लंबे समय तक आईजी एटीएस रहे 1994 बैच के असीम अरुण को एडीजी तकनीकी सेवा की जिम्मेदारी दी गई है. 1990 बैच के एसएन साबत को एडीजी लखनऊ बनाया गया है. वह अभी तक एडीजी प्रयागराज जोन थे.

1986 बैच के सुजानवीर सिंह को पुलिस महानिदेशक (DG) अभियोजन से हटाकर महानिदेशक प्रशिक्षण बनाया गया है. 1991 बैच के राजीव कृष्ण को एडीजी लखनऊ जोन से हटाकर डा. भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद का एडीजी बनाया गया है. 1992 बैच के आशुतोष पांडेय को एडीजी तकनीकी सेवाएं से हटाकर एडीजी अभियोजन बनाया गया है. 1994 बैच के ध्रुव कांत ठाकुर को एडीजी यूपी-100 से हटाकर एडीजी एटीएस बनाया गया है.

1994 बैच के एल. वी. एण्टनी देव का त्तबादला अपर पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, मुरादाबाद से अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक के पद पर किया गया है. 1993 बैच के हरि राम शर्मा को एडीजी प्रशासन से हटाकर इसी पद पर उप्र पुलिस आवास निगम लखनऊ भेजा गया है. 1991 बैच के पीसी मीना को उप्र पुलिस आवास निगम लखनऊ के एडीजी पद से हटाकर एडीजी प्रशासन के पद पर भेजा गया है.

1993 बैच के आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता को डा. भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद से अपर पुलिस महानिदेशक/जीएसओ पुलिस महानिदेशक उप्र बनाया गया है. अभी तक 1994 बैच के सुजीत पाण्डेय अपर पुलिस महानिदेशक/जीएसओ पुलिस महानिदेशक उप्र थे, उन्हें अब एडीजी प्रयागराज जोन बनाया गया है. 1995 बैच के रवि जोसफ लोक्कू प्रतिनियुक्ति से वापसी पर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबद्ध थे लेकिन अब उन्हें आईजी सुरक्षा बनाया गया है.

यूपी पुलिस आईपीएस तबादले