भारतीय वायु सेना ( indian air force ) की एथलेटिक टीम के सदस्य जूनियर वारंट ऑफिसर मोहम्मद अफसल और सार्जेंट थॉमस मैथ्यू ने एक बार फिर वायु सेना को फख्र करने के पल मुहैया कराए हैं . उन्होंने इन दिनों चल रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों ( 38 th national games 2025) में दौड़ मुकाबलों में से 800 मीटर और 4 x 400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक और कांस्य पदक जीते हैं.
भारतीय वायु सेना इन दोनों एथलीट को बधाई और शाबाशी देते हुए सोशल मीडिया एक्स (X ) के अपने आधिकारिक हैंडल पर उनकी फोटो साझा की है. वायु सेना के प्रवक्ता की तरफ से इस पोस्ट में कहा गया है . ” बहुत खूब , यह भारतीय वायु सेना के लिए गर्व के क्षण हैं .”
कौन हैं धावक मोहम्मद अफसल :
अपने स्कूल के दिनों से ही एथलेटिक में उपलब्धियां हासिल करने वाले मोहम्मद अफसल तब पहली बार सबकी नज़रों में आए थे जब 2013 में मलयेशिया में आयोजित पहली एशियाई स्कूल ट्रैक एंड फील्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया था. इसके बाद से देश विदेश में कई मुकाबलों में अफसल ने बतौर धावक अपनी रफ्तार से धाक जमाई. 200 , 400 और 800 मीटर में उनका प्रदर्शन काबिल ए तारीफ रहा. 2022 के एशियाई खेल मुकाबलों के दौरान 800 मीटर रेस में भी उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था.
केरल के पलक्कड़ में ओट्टापलम से ताल्लुक रखने वाले मोहम्मद अफसल की पैदाइश 3 फरवरी 1996 की है. अफसल ने पराली हाई स्कूल से पढ़ाई की है.