कश्मीर में भारतीय सेना खेल प्रतिभाओं को भी इस तरह दे रही है मौके

468
Army organised Volleyball and a Cricket Match
भारतीय सेना और कश्मीरी युवाओं के बीच वालीबाल मैच से पहले परिचय की औपचारिकता. Source/Defence Spokesperson

भारत में आतंकवाद प्रभावित सीमावर्ती राज्य जम्मू कश्मीर में एक तरफ आतंकियों से तो दूसरी तरफ दुश्मन की तरह बर्ताव कर रहे पड़ोसी देश की हरकतों से जूझने के साथ साथ भारतीय सेना व अन्य सुरक्षा बलों को वो काम भी करना पड़ रहा है जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन या सरकारी तंत्र के अन्य विभागों की है. शिक्षा, स्वास्थ्य और करियर से जुड़े कार्यक्रमों के साथ साथ सुरक्षा बल स्थानीय युवकों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिभाओं को खोजने और उन्हें निखारने जैसे कार्यक्रम भी चला रहे हैं. ऐसी ही गतिविधियों की कुछ ताज़ा तस्वीरें और जानकारियाँ भारत के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने जारी की है.

भारतीय सेना ने कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के शेरग्वारी, चस और पटनाज़ी में बुधवार को वालीबाल और क्रिकेट मैच करवाए. सेना के प्रवक्ता के मुताबिक इन खेल मुकाबलों में स्थानीय युवकों ने काफी रुचि दिखाई. इसका मकसद युवाओं को सकारात्मक गतिविधियों में व्यस्त करना और प्रतिभा दिखने का अवसर प्रदान करना है.

Army organised Volleyball and a Cricket Match
…और ये रहा वालीबाल का मैच. Source/Defence Spokesperson
Army organised Volleyball and a Cricket Match
विजेता और श्रेष्ठ खिलाडी को पुरस्कृत भी किया गया.Source/Defence Spokesperson
Army organised Volleyball and a Cricket Match
क्रिकेट मैच के लिये तैयार है सेना और स्थानीय युवकों की टीम. Source/Defence Spokesperson