भारत में आतंकवाद प्रभावित सीमावर्ती राज्य जम्मू कश्मीर में एक तरफ आतंकियों से तो दूसरी तरफ दुश्मन की तरह बर्ताव कर रहे पड़ोसी देश की हरकतों से जूझने के साथ साथ भारतीय सेना व अन्य सुरक्षा बलों को वो काम भी करना पड़ रहा है जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन या सरकारी तंत्र के अन्य विभागों की है. शिक्षा, स्वास्थ्य और करियर से जुड़े कार्यक्रमों के साथ साथ सुरक्षा बल स्थानीय युवकों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिभाओं को खोजने और उन्हें निखारने जैसे कार्यक्रम भी चला रहे हैं. ऐसी ही गतिविधियों की कुछ ताज़ा तस्वीरें और जानकारियाँ भारत के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने जारी की है.
भारतीय सेना ने कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के शेरग्वारी, चस और पटनाज़ी में बुधवार को वालीबाल और क्रिकेट मैच करवाए. सेना के प्रवक्ता के मुताबिक इन खेल मुकाबलों में स्थानीय युवकों ने काफी रुचि दिखाई. इसका मकसद युवाओं को सकारात्मक गतिविधियों में व्यस्त करना और प्रतिभा दिखने का अवसर प्रदान करना है.