सेना ने माउंट आबू में बच्चों के लिए शिविर लगाया

808
भारतीय सेना
माउंट आबू में भारतीय सेना के शिविर में बच्चे.

भारतीय सेना की दक्षिणी कमान से लगभग 125 बच्चे माउंट आबू में शिविर में हिस्सा ले रहे हैं. यहाँ ये बच्चे ट्रैकिंग, गुफा में रहना, नौकायान, विभिन्न खेल और प्रतियोगिताओं समेत तरह-तरह के इनडोर और आउटडोर गतिविधियों में भाग लेंगे.

भारतीय सेना
माउंट आबू में भारतीय सेना के शिविर में बच्चे.

रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक शिविर में बच्चों को अपने स्वभाव को विस्तार देने, नये दोस्त बनाने, नई और विविध रुचियों को विकसित करने और यादगार लम्हें सृजित करने का मौका मिलेगा. शिविर के आयोजकों का मकसद भी बच्चों को नये शौक विकसित करने और उन्हें अपनाने, जिम्मेदारियां उठाने, लक्ष्य तय करने और उन्हें हासिल करने के लिये प्रेरित करना है.

भारतीय सेना
माउंट आबू में भारतीय सेना के शिविर में बच्चे.

इसके लिये योग एवं ध्यान तकनीक से परिचय करना, सुरक्षा से जुड़े विषयों पर जानकारी देना और सामाजिक मर्यादा बढ़ाने जैसी विविध गतिविधियां कराई जायेंगी.