रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक, गृह, कानून मंत्रालय की वेबसाइट ठप

370
वेबसाइट डाउन
गृह मंत्रालय की वेबसाइट डाउन

नई दिल्ली. रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट शुक्रवार को हैक हो गई. इसके बाद सरकार को इसे सुचारु करने के लिए आगे आना पड़ा. वेबसाइट एमओडी डॉट जीओवी डॉट इन को जब खोला गया तो होम पेज पर चीनी भाषा के अक्षरों में कुछ लिखा हुआ था. बाद में इस पर संदेश आ रहा था- ‘द साइट कैन नॉट बी रीच्ड’ (साइट तक पहुंचना संभव नहीं) एवं प्लीज ट्राई अगेन (दोबारा कोशिश करें).

इसके कुछ ही मिनट बाद रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया, “रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने के बाद कार्रवाई की जा रही है.”

उन्होंने कहा कि वेबसाइट को जल्द ही सुचारु कर लिया जाएगा. भविष्य में इस तरह की घटना न हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. इसके कुछ देर बाद गृह मंत्रालय और कानून मंत्रालय की वेबसाइट डाउन हो गई.