लोग उन्हें इसी नाम से पुकारते थे – खान साहब . पूरा नाम था एस एम खान. एक ज़माने में भारत की सबसे ख्याति वाली जांच एजेंसी केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ( central bureau of investigation ) के वो चेहरा थे खान साहब. वहां उन्होंने 13 बरस अपनी सेवा दी.
एस एम खान ( s m khan ) आज सुपुर्द ए ख़ाक कर दिए गए . वह 67 साल के थे . रविवार ( 17 नवंबर 2024 ) को दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली .
खान साहब कुछ दिन से बीमार थे. उन्हें दक्षिण दिल्ली के साकेत में एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
भारतीय सूचना सेवा ( आई आई एस – IIS ) के 1982 बैच के अधिकारी एस एम खान 1989 से 2002 तक सीबीआई में प्रवक्ता के तौर पर तैनात रहे . इसी दौर में भारत में प्राइवेट टीवी चैनलों की शुरुआत हुई थी और इत्तेफाकन इस वक्त के दौरान सीबीआई के पास बहुत सारे हाई प्रोफाइल केस भी जांच के लिए आए . उन तमाम मामलों की राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की न्यूज़ कवरेज में सीबीआई की तरफ से एस एम खान बात करते दिखाई देते थे. इस कवरेज ने उनको एक ख़ास पहचान भी दिलाई.
ऊंची लंबी कद काठी, स्वस्थ शरीर , गोरा रंग और उस पर मृदुभाषी खान साहब शानदार व्यक्तित्व के धनी थे. 2002 तक सीबीआई में 13 साल की सेवा के बाद वह तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेस सचिव भी बने और इस पद पर 2007 तक रहे . बाद में उन्होंने , मिसाइल मैन कहे जाने वाले श्री कलाम पर किताब भी लिखी . इसमें श्री खान ने राष्ट्रपति पद के दौरान और बाद में कलाम के साथ अपने अनुभव साझा किए.
एस एम खान ( s m khan ) ने दो साल तक भारत सरकार के फिल्म महोत्सव निदेशालय (Directorate of Film Festivals ) के निदेशक के तौर पर भी काम किया और भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का नेतृत्व किया.
एसएम खान ने प्रेस सूचना ब्यूरो में महानिदेशक के रूप में और इसके बाद में भारत के प्रेस रजिस्ट्रार के रूप में भी सेवा दी .
कई जिम्मेदारियां :
2014 को उन्हें इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर का ट्रस्टी चुना गया. बाद में इसी संगठन के उपाध्यक्ष भी बने. एसएम खान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ( aligarh muslim university ) के सदस्य थे. उनको भारत के राष्ट्रपति की तरफ से कार्यकारी परिषद में उनके नामित व्यक्ति के रूप में भी नियुक्त किया गया था.
2014 को उन्हें इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर का ट्रस्टी चुना गया. बाद में इसी संगठन के उपाध्यक्ष भी बने. एसएम खान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ( aligarh muslim university ) के सदस्य थे. उनको भारत के राष्ट्रपति की तरफ से कार्यकारी परिषद में उनके नामित व्यक्ति के रूप में भी नियुक्त किया गया था.
जन्म और पढ़ाई :
एस.एम. खान का जन्म 15 जून 1957 को उत्तर प्रदेश के खुर्जा शहर में हुआ. श्री खान वकीलों के खानदान से ताल्लुक रखते थे. उन्होंने स्नातक की पढ़ाई के बाद कानून की पढ़ाई की और अलीगढ़ विश्वविद्यालय से एलएलएम किया. वह मेधावी छात्र थे और पूरे विश्वविद्यालय में टॉप करने के लिए उनको चांसलर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया था. यही नहीं बाद में श्री खान अर्थशास्त्र में डिग्री करने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेल्स चले गए.