रक्षक वर्ल्ड फाउंडेशन ने दुनिया को पर्यावरण के महत्व को समझाने वाला महान संदेश ‘ पवन गुरु पानी पिता माता धरत महत ‘ देने वाले गुरु नानक देव के प्रकाश दिवस के मौके पर पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान उत्तराखंड के ग्रामीण बच्चों को अनूठे तरीके से शामिल किया. इसके लिए स्कूली बच्चों के साथ कार्यशाला आयोजित की गई , बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए लिखित तौर पर संकल्प लिया और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई .
नैनीताल ज़िले के रामगढ़ ब्लॉक में छोटे से गांव दुत्कानेधार के लोगों व बच्चों ने इसमें न सिर्फ शिरकत की बल्कि आयोजन में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया . ख़ास बात यह भी रही गांव को गैर जैविक कचरे से मुक्त कराने के लिए बच्चों के एक समूह का ऐलान भी किया गया . ऐसा समूह बनाने का विचार कार्यक्रम संयोजन की ज़िम्मेदारी निभा रही रामगढ़ डिग्री कॉलेज की छात्रा माया लोधियाल ने दिया .
आज के कार्यक्रम के दौरान रक्षक वर्ल्ड फाउंडेशन ( rakshak world foundation ) के अध्यक्ष संजय वोहरा ने गुरु नानक देव ( guru nanak dev ) के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण के संरक्षण को लेकर दी गई उनकी सीख के बारे बच्चों को विस्तार से बताया . इन बच्चों में पहली कक्षा से लेकर 12 वीं तक के विद्यार्थी थे . कार्यशाला में उनको गैर जैविक कचरे के खतरे और जल वायु परिवर्तन ( climate change ) के कारण पृथ्वी ग्रह व मानव समेत समस्त जीवों पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव के बारे जानकारी दी गई . इसी विषय पर अपनी समझ को कला के ज़रिए ड्राइंग शीट पर ज़ाहिर करते हुए प्रतिभागियों ने चित्र बनाए.
पोलिथीन , चिप्स व स्नेक्स के खाली पैकेट , टॉफ़ी चाकलेट के खाली रेपर आदि जैसे जैविक कचरे को फैलने से रोकने के लिए बच्चों को पानी की खाली बोतलों से ईको ब्रिक्स ( ecko bricks ) बनाना सिखाया गया . इसमें सभी बच्चों ने बेहद जोश खरोश से हिस्सा लिया. हरेक प्रतिभागी ने संकल्प लिया कि वह ऐसा नया काम करेगा जिससे पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सके . सर्वश्रेष्ट चित्र बनाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. बारहवीं कक्षा की छात्रा भूमिका नयाल की बनाई ड्राइंग को इसमें प्रथम स्थान के लिए चुना गया . कार्यक्रम में आए सभी बच्चों को गिफ्ट दिए गए. नथुवाखान से नीता वोहरा , दुत्कानेधार से कंचन व रजनी लोधियाल ने सह संयोजन किया . कार्यक्रम का आयोजन दुत्कानेधार गांव के प्राइमरी स्कूल में किया गया .