पुदुचेर्री में महिला पुलिस ने भी सम्भाली बीट सिस्टम की ज़िम्मेदारी

292

संघशासित प्रदेश पुदुचेर्री में अब पुलिस के पुरुष सिपाहियों के साथ साथ महिला पुलिसकर्मियों को भी बीट प्रणाली में शामिल किया गया है जो उसी तरह गश्त के साथ पुलिस के अन्य काम करती हैं जैसी ड्यूटी पुरुष पुलिसकर्मियों को दी जाती है. इन महिला सिपाहियों ने न सिर्फ वरिष्ठ अधिकारियों बल्कि पुदुचेर्री की उपराज्यपाल व भारत की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी के साथ अपने काम के पहले दिन के अनुभव भी साझा किये.

सप्ताहांत के दौरे पर निकली पुदुचेर्री की उपराज्यपाल किरण बेदी ने पुलिस के अधिकारियों और हाल ही में बीट पर तैनात की गईं महिला पुलिसकर्मियों से बातचीत. खुद को दी गई नई ज़िम्मेदारी से खुश दिखाई दे रही इन बीट अधिकारियों ने बताया कि पहले दिन गश्त के दौरान उन्होंने सार्वजनिक स्थलों, प्राइवेट और सरकारी स्कूल-कालेजों, अस्पतालों, एटीएम आदि में जाकर जांच की. इन नवनियुक्त महिला बीट अधिकारी महिलाओं का कहना था कि इस तरह के काम ने उनकी हिम्मत में इजाफा किया है.

उपराज्यपाल किरण बेदी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इन नवनियुक्त महिला बीट अधिकारियों को बार बार ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफिंग दी जाए ताकि ये अपने काम को बेहतर ढंग से समझ सकें. किरण बेदी ने महिला बीट कांस्टेबल को भविष्य की शुभकामनायें दीं और साथ ही उनसे हुई बातचीत को रिकार्ड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया.