जब बंगलुरु में पुलिस को सड़क की सफाई भी करनी पड़ी …!

43
बेंगलुरु की सड़क पर बिखेरी गई कीलों को हटाने के लिए सफाई करते ट्रैफिक पुलिस के कर्मी

सोशल मीडिया एक्स X पर प्रसारित किये गए एक वीडियो में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (बैंगलोर) में  ट्रैफिक पुलिस के कर्मी  कुवेम्पु सर्किल अंडरपास पर नंगे सिर सड़कों की सफाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं.  लेकिन क्यों? यह देखकर वहां से गुजरने वाले लोग हैरान होने लगे . लेकिन जब कारण पता चला तो हर कोई पुलिस की वाहवाही कर रहा था.

दरअसल बंगलुरु शहर के    कुवेम्पु सर्किल अंडरपास  इलाके के आसपास से गुज़रते वाहनों के टायर धड़ाधड़ पंचर हो रहे थे. आसपास मौजूद ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों ने देखा तो पता चला कि वहां काफी तादाद में नुकीली कीलें बिखरी हुईं थीं . वीडियों में दो पुलिस अधिकारी सड़क पर बिखरी इन कीलों को समेटते दिखाई दे रहे हैं . अंदाजा लगाया जा रहा है कि रास्ते में कीलें बिखेरने की यह करतूत  या तो आसपास में टायर पंचर मरम्मत करने वालों की है या फिर इसके पीछे कुछ लुटेरे गिरोहों का हाथ है . यह इलाका रात में थोड़ा वीरान भी है और अंधेरे में कीलों का पता भी नहीं चलता.

शक है कि ऐसे गिरोहों का मकसद टायर पंचर होने पर रुकने वाले वाहन चालकों को लूटना है. यह भी हो सकता है कि अपना धंधा बढ़ाने के लिए पंचर मरम्मत करने वालों ऐसा किया हो. खैर कारण जो भी हो पुलिस को दोनों पहलुओंन से पड़ताल करनी है. लेकिन इससे पहले आम नागरिकों की सहूलियत और सुरक्षा ज़रूरी है . लिहाज़ा पुलिस की टीम ने सबसे पहले इन बिखरी कीलों को सड़क से समेटना शुरू किया.