भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी वितुल कुमार को केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस के महानिदेशक के पद का काम सौंपा गया है . अनीश दयाल सिंह के 31 दिसंबर को सीआरपीएफ के महानिदेशक के ओहदे से रिटायर होने पर वितुल कुमार को यह ज़िम्मेदारी दी गई है . वैसे वितुल कुमार वर्तमान में सीआरपीएफ में विशेष महानिदेशक ( special dg ) के पद पर हैं .
भारतीय पुलिस सेवा के यूपी कैडर के 1993 बैच के अधिकारी वितुल कुमार को सीआरपीएफ में नई ज़िम्मेदारी देने का संबंध में केन्द्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी किया गया है .
केन्द्रीय गृह मंत्रालय (ministry of home affairs ) ने अनीश दयाल के सेवानिवृत्त होने वितुल कुमार को सीआरपीएफ ( crpf ) के महानिदेशक के पद अतिरिक्त प्रभार सौंपने का जो आदेश जारी किया. उसमें कहा गया है वह नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक इस ओहदे का काम देखेंगे. । उत्तर प्रदेश कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार वर्तमान में सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक के पद पर तैनात हैं.
लगभग 300,000 कर्मियों वाला सीआरपीएफ भारत का सबसे बड़ा केन्द्रीय पुलिस बल है. सीआरपीएफ के जवान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों, उत्तर पूर्व में आतंकवाद विरोधी अभियानों के माओवादी विचारधारा वाले उग्रवाद प्रभावित राज्यों में खासतौर पर कार्रवाइयों में तैनात है .