वायरल फोटो : सीएम योगी के कार्यक्रम में बच्चे को गोद में उठाकर महिला सिपाही ने ड्यूटी की

499
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में गोद में बच्चे को लिए ड्यूटी करती महिला सिपाही.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में, गोद में उठाये बच्चे के साथ तैनात एक महिला सिपाही की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यूपी में पुलिस के काम के दबाव को ज़ाहिर करती ये तस्वीर प्रीति रानी नाम की सिपाही की है जो दादरी थाने से सम्बद्ध है और उसकी गोद में उसका डेढ़ साल का बेटा था.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की कवरेज के लिए आये पत्रकारों ने नोएडा के बोटेनिकल गार्डन के बाहर खड़ी प्रीति से जब बच्चे को यहाँ लेकर आने का कारण पूछा तो सिपाही का कहना था कि बच्चे के पिता को परीक्षा लेने के लिए जाना था और घर में ऐसा कोई न था जिसके भरोसे बच्चे को छोड़कर आती. सिपाही प्रीति ने बताया कि वीवीआईपी की ड्यूटी के कारण उन्हें आना पड़ा और वो तडके 6 बजे से ड्यूटी पर है.

बच्चे को गोद में उठाकर ड्यूटी दे रही महिला आरक्षी को देखकर लोग हैरान थे और मोबाइल फोन के कैमरे से इस दृश्य को कैद कर रहे थे.

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा में विभिन्न कार्यक्रमों और विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के सिलसिले में दो दिन के प्रवास पर आये हुए थे. आज उनके साथ कार्यक्रम में सांसद महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, धीरेन्द्र सिंह और तेजपाल नागर भी थे. दोपहर 12.30 बजे सीएम योगी हेलीकाप्टर से रवाना हो गये. कल उन्होंने गौतम बुद्ध नगर के पहले कमिश्नर के दफ्तर का उद्घाटन किया था और यातायात पुलिस के मार्शल दस्ते को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की थी.