आलोक राज को हटाकर विनय कुमार को बिहार पुलिस की कमान दी गई

8
बिहार पुलिस के नए महानिदेशक आईपीएस विनय कुमार ( फाइल फोटो )

बिहार सरकार ने पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए आलोक राज को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी ) के पद हटा दिया है.उनके स्थान पर 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को राज्य का नया डीजीपी बनाया गया है. राज्य सरकार के गृह विभाग ने शुक्रवार की देर शाम इस फेरबदल के बारे में अधिसूचना जारी की है . इसके मुताबिक़ आलोक राज को बिहार पुलिस निर्माण निगम पटना का प्रबंध निदेशक बनाया गया है.

भारतीय पुलिस सेवा के 1991 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी विनय कुमार अब तक बिहार में पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक ( director general ) के ओहदे पर तैनात थे. इस अधिसूचना में कहा गया है कि आईपीएस विनय कुमार ( ips vinay kumar ) दो साल तक बिहार के डीजीपी ( dgp of bihar ) पद पर बने रहेंगे.

इससे पहले विनय कुमार बिहार पुलिस में अतिरिक्त महानिदेशक ( कानून व्यवस्था )और अतिरिक्त महानिदेशक ( सीआई डी ) जैसे महत्वपूर्ण पदों की ज़िम्मेदारी निभा सेवाएं चुके हैं. विज्ञान के छात्र रहे विनय कुमार ने आई आई टी टी ( खड़गपुर) से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. आईपीएस विनय कुमार की छवि एक कुशल और ईमानदार अधिकारी की है .

नए पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति के आदेश

तीन महीने पहले आरएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जाने के बाद बिहार पुलिस ( bihar police ) के डीजीपी का प्रभार आईपीएस आलोक राज को दे दिया गया था जो 1989 बैच के हैं . हालांकि तब भी विनय कुमार का नाम डीजीपी के पद के दावेदार के तौर पर लिए चर्चा में आया था.

आईपीएस जितेन्द्र सिंह गंगवार को नई ज़िम्मेदारी :
एक अन्य आईपीएस अधिकारी जितेंद्र सिंह गंगवार का भी तबादला किया गया है. 1993 बैच के आईपीएस श्री गंगवार नागरिक सुरक्षा महानिदेशक के पद पर तैनात थे. अब उनका तबादला निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक के पद कर दिया गया है. वे नागरिक सुरक्षा डीजी एवं आयुक्त के अतिरिक्त प्रभारी में भी बने रहेंगे.