दुनिया की सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्था वाले देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को ह्यूस्टन शहर के पुलिस प्रमुख आर्ट एक्वेडो ने अपना मुंह बंद रखने की सलाह दी है. उन्होंने न्यूज़ चैनल सीएनएन के साथ लाइव कार्यक्रम में पूछे गए एक सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए ये बात कहकर हैरान कर दिया. ह्यूस्टन के पुलिस प्रमुख ने नाम तो नहीं लिया लेकिन ये ज़रूर कहा कि मैं अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति से कहूंगा कि वो अगर कुछ रचनात्मक नहीं कह सकते तो कृपया न बोला करें. इस बीच निहत्थे अश्वेत अफ़्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लायड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद भड़की हिंसा को काबू करने के लिए अब अमेरिका में सेना को तैनात किया गया है. वहीं जॉर्ज फ्लायड की हत्या में गिरफ्तार पुलिस अधिकारी डेरेक कोविन की पत्नी ने केली शॉविन अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल की है.
ऐसे शुरू हुई हिंसा :
अमेरिका के मिनेसोटा में मिनियापोलिस शहर के पाउडरहोम इलाके में 25 मई को पुलिस ने जॉर्ज पैरी फ्लायड को 20 डॉलर के बिल का भुगतान फर्जी तरीके से करने की शिकायत के मामले में गिरफ्तार किया गया था. 47 वर्षीय जार्ज फ्लायड को हथकड़ी लगी हुई थी और वह पुलिस की कार के पास नीचे गिरा हुआ था. ये पूरा नज़ारा आसपास के सीसी टीवी कैमरों में कैद हुआ और कुछ वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया. इन वीडियो से पता चलता है कि पुलिस अधिकारी ने ज्यादती की थी जिससे जॉर्ज फ्लायड की मौत हुई. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और कुछ टीवी चैनल ने भी दिखाया जिसके बाद पुलिस विरोधी हिंसा भडक उठी. अश्वेतों ने जगह जगह प्रदर्शन, तोड़फोड़ और आगजनी शुरू कर दी. पुलिस को कई जगह बल प्रयोग करना पड़ा. हिंसा का ये दौर अमेरिका के कई शहरों में शुरू हुआ. राजधानी वाशिंगटन डीसी तक भी इसकी आंच पहुँच गई.
ट्रम्प ने कहा :
इस बीच राष्ट्रपति ट्रम्प ने राज्यों के गवर्नरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रदर्शनकारियों पर शासन को भारी पड़ना होगा वरना इसे शासन की कमजोरी समझाया जाएगा. उनका कहना था कि प्रदर्शकारियों पर प्रभुत्व कायम करो वरना ये वक्त की बरबादी है. सख्ती बरतकर प्रदर्शनकारियों को दबाने की ये बात लीक होने के बाद इसकी आलोचना होने लगी. इस बीच एक मार्मिक घटना मियामी में हुई जहां हिसक प्रदर्शनकारियों के आगे पुलिस अधिकारी आत्म समर्पण की मुद्रा में सिर झुकाकर घुटनों के बल बैठ गये. उन्होंने अपने साथियों की गलती का अहसास होने की भावना से जनता को रूबरू कराया. इसका इतना असर हुआ कि प्रदर्शनकारी खुद ही भावुक हो उठे.
ह्यूस्टन पुलिस चीफ आर्ट एक्वेडो :
इन तमाम हालात के बीच मंगलवार को सीएनएन पर पुलिस चीफ आर्ट एक्वेडो की लाइव प्रतिक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और इसमें कही पुलिस चीफ की बातों की ज़्यादातर लोगों ने तारीफ की है. ह्यूस्टन के पुलिस चीफ आर्ट एक्वेडो से ट्रम्प की गवर्नरों को कही गई बात का हवाला देते हुए एंकर क्रिस्टिना अमनपोर की तरफ से सवाल पूछा गया था कि क्या पुलिस सही दिशा में काम कर रही है. आर्ट एक्वेडो ने कहा कि मैं अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति से बाकी पुलिस प्रमुखों की तरफ से भी कहना चाहूँगा कि वे अपना मुंह बंद रखा करें. पुलिस प्रमुख बोले, ” में इस देश के पुलिस प्रमुखों की तरफ से राष्ट्रपति को कहना चाहूँगा कि वो अगर रचनात्मक नहीं कर सकते तो मुंह बंद रखा करें”.
पुलिस प्रमुख आर्ट का कहना था कि बात प्रदर्शनकारियों पर भारी पड़ने की नहीं है. बात लोगों के दिल दिमागों को जीतने की है और मैं राष्ट्रपति से गुज़ारिश करता हूँ कि युवाओं को जोखिम में न डालें. पुलिस चीफ ने कहा कि ऐसे हालात में हमें औसत से ऊपर का नेतृत्व चाहिए. उन्होंने कहा कि बात पुलिस के कामकाज के बारे में नहीं समाज की है. उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि वो पुलिस का साथ दे और नफरत को प्यार से ही खत्म किया जा सकता है. ह्यूस्टन के पुलिस प्रमुख ने लोगों से कहा कि वो अपनी बात मतदान करके कहें अगर वो वोट नहीं डालेंगे तो उनके मतदान के अधिकार की विफलता होगी. पुलिस प्रमुख का कहना था कि जनता अपनी बात कहने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करे. हिंसा न करे, पुलिस उनके साथ है.
गिरफ्तारी और जांच :
जार्ज फ्लायड की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज करके दोषी अधिकारी को गिरफ्तार किया जा चुका है. उसके बाकी साथी पुलिस अधिकारियों को नौकरी से हटा दिया गया है. केस की जांच अमेरिका की फेडरल जांच एजेंसी यानि एफबीआई (फेडरल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन) कर रही है. इस शहर मे ये पहला ऐसा मामला है जब किस अश्वेत की हत्या में किसी श्वेत अमेरिकी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है.