यूपी में 8 आईपीएस का ट्रांसफर : मेरठ , बरेली समेत कई जिलों के कप्तान भी बदले

108
उत्तर प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के तबादले

उत्तर प्रदेश ( uttar pradesh ) में लोकसभा चुनावों के बाद तबादलों का क्रम जारी है. भारतीय पुलिस सेवा के 8 अधिकारियों को यहां  मंगलवार को एक साथ बदलने के आदेश जारी कर दिए गए . इसमें ज्यादातर तबादले पुलिस अधीक्षकों  ( एसपी ) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों ( ssp ) के  हैं.

बरेली ज़िले  के  एसएसपी पद से आईपीएस  घुले सुशील चंद्रभान ( ips ghule sushil chaderbhan) को हटा दिया गया है.  उन्हें स्पेशल टास्क फ़ोर्स (special task force ) यानि एसटीएफ का एसएसपी बनाया गया है. कहा जा रहा ही कि बरेली में प्लॉट पर कब्जे को लेकर खुलेआम फायरिंग की घटना के बाद उनको हटाने का फैसला लिया गया था.

सहारनपुर के एसएसपी विपिन टाडा ( ips vipin tada ) को मेरठ ज़िले  का नया एसएसपी बनाया गया है.  वहीँ  मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीना को आजमगढ़ का एसपी बनाया गया है जबकि आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य ( ips anurag arya ) को बरेली में घुले सुशील चंद्रभान के स्थान पर वहां का  एसएसपी बनाया गया है.  मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवान ( ips rohit singh) को सहारनपुर का एसएसपी तैनात किया  गया है.

प्रतापगढ़ के एसपी सतपाल को मुरादाबाद का एसएसपी बनाया गया है.  चंदौली के एसपी डॉ. अनिल कुमार ( द्वितीय) को प्रतापगढ़ के पुलिस कप्तान पद  की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.  आगरा में  एसपी रेलवे के तौर पर तैनात आदित्य लांग्हे का चंदौली का एसपी बनाया गया है.