यूपी पुलिस में बड़े अफसरों के तबादले, लखनऊ और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर बदले

17
यूपी पुलिस मुख्यालय
उत्तर प्रदेश पुलिस (  uttar pradesh police ) में कई बड़े अफसरों के तबादले  किये गए हैं जिनमें कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ( ips officers) भी हैं . लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने ,  केंद्र में नई सरकार बनने और  चुनाव आचार संहिता के निष्प्रभावी होने के बाद आए इन तबादला आदेश में  लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर भी बदले गए हैं . कुल मिलाकर 16 आईपीएस अधिकारी इन तबादला आदेश में बदले गए हैं .
     राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर के पद से हटाकर आईपीएस  एसबी शिराडकर को आईपीएस अमरेन्द्र  कुमार सेंगर के  स्थान पर लखनऊ  ज़ोन का अपर पुलिस महानिदेशक ( adgp lucknow zone )   तैनात किया गया है. अमरेन्द्र सेंगर अब उनकी जगह लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर होंगे .
आईपीएस तरुण गाबा ( ips tarun gauba ) प्रयागराज ( इलाहबाद ) के नए पुलिस कमिश्नर होंगे . अब तक प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रहे आईपीएस रमित शर्मा को बरेली ज़ोन का अपर पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है.
प्रशांत कुमार ( द्वितीय ) को लखनऊ रेंज का महानिरीक्षक (ig lucknow range )  तैनात किया गया है. बरेली के एडीजीपी प्रेम चंद मीणा को पुलिस आवास निगम का सीएमडी तैनात किया गया है. विद्यासागर मिश्र को रामपुर का पुलिस अधीक्षक ( sp rampur ) नियुक्त किया गया है.
लखनऊ के एडीजीपी विनोद कुमार सिंह का स्थानांतरण अब साइबर क्राइम (cyber crime )  अनुभाग में किया गया है. आईपीएस यमुना प्रसाद को नोएडा में पुलिस उपायुक्त ( डीसीपी – dcp  ) तैनात किया गया है. एडीजीपी प्रकाश डे रेलवे पुलिस के प्रभारी होंगे. वहीँ अब तक रेलवे के एडीजीपी रहे नारायण सिंह का तबादला सीतापुर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र  में किया गया है . विशेष सुरक्षा बल ( special security force ) के एडीजीपी एलवी एंटनी देव कुमार को सीबी सीआईडी  में तैनात किया गया है. आईपीएस रघुवीर लाल को एडीजीपी (सुरक्षा ) के साथ साथ स्पेशल सिक्युरिटी फ़ोर्स का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है .
आईपीएस बीडी पाल्सन को यातायात व सड़क सुरक्षा से हटा दिया गया है और उनको पुलिस प्रशिक्षण ( training) की ज़िम्मेदारी दी गई है.