इस लोकप्रिय आईपीएस जोड़े को एक ही दिन में तरक्की मिली

21
आईपीएस दम्पति वंदिता पांडेय , वी वरुण कुमार और उनके बच्चे
भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी वंदिता पांडेय ने डिंडीगुल रेंज के उप महानिरीक्षक ( deputy inspector general – dig  )  का ओहदा संभाल लिया है. वहीं उनके पति वरुण कुमार को त्रिची का डीआईजी (DIG ) बनाया गया है जहां वह अभी तक पुलिस अधीक्षक ( एसपी ) थे . दोनों 2011 बैच के तमिलनाडु कैडर के अफसर हैं और इनको एक साथ ही प्रमोशन भी मिला है.
सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय और सक्रिय रहने वाला  यह आईपीएस जोड़ा तमिलनाडु कैडर के उन 60 आईपीएस  अधिकारियों  में से है जिनको तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में तरक्की दी है या स्थानांतरित किया है .
इस  पदोन्नति और स्थानांतरण आदेश के अमल से ग्रेटर चेन्नई पुलिस ( greater chennai police – gcp )  में भी खासा बदलाव हुआ है .
अन्य आईपीएस जिनकी पदोन्नति हुई : 
 इन आदेशों  के मुताबिक़ , 4  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों ( additional director general of police – एडीजीपी  )  महेश कुमार अग्रवाल, जी वेंकटरमन, विनीत देव वानखेड़े और संजय माथुर को पुलिस महानिदेशक (director general of police -डीजीपी) के पद पर तरक्की दी गई है . वहीं  पुलिस महानिरीक्षक (inspector general of police – आईजीपी) आर दिनाकरन और सोनल वी मिश्रा को एडीजीपी रैंक पर पदोन्नत किया गया है.
किसका कहां हुआ ट्रांसफर : 
 अन्ना विश्वविद्यालय परिसर में बलात्कार की घटना के मद्देनजर, जीसीपी पूर्व  पुलिस आयुक्त (joint commissioner of police जेसीपी)   सरोज कुमार ठाकुर को फिर से  जेसीपी  मुख्यालय के पद पर स्थानांतरित करके ग्रेटर चेन्नई स्थित पुलिस मुख्यालय मेंनियुक्त किया गया है.  तिरुपुर कमिश्नर एस लक्ष्मी का तबादला करके   उनकी जगह एस राजेंद्रन को नियुक्त किया गया है, जो अवाडी सिटी पुलिस में अतिरिक्त आयुक्त (यातायात और मुख्यालय)  के रूप में कार्यरत थे.  जेसीपी (पश्चिम) पी विजयकुमार को पूर्वी क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि आर्थिक अपराध शाखा, दक्षिण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक पीसी कल्याण को उप महानिरीक्षक (डीआईजी) रैंक में पदोन्नत किया गया है और उन्हें जेसीपी (पश्चिम) नियुक्त किया गया है.
आईपीएस वंदिता पांडे और वी वरुण कुमार : 
भारतीय पुलिस सेवा के 2011 बैच के  वी वरुण कुमार तमिलनाडु के मूल निवासी हैं जबकि उनकी पत्नी वंदिता पांडे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ( पूर्व में इलाहाबाद ) की रहने वाली हैं. काम के अलावा अपने लुक्स और स्टाइल के कारण यह दम्पति सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहा जहां इन्होने अपने निजी जीवन व  परिवार के साथ बिताए पलों की काफी तस्वीरें या वीडियो साझा किये . सोशल मीडिया पर इनके फोलोअर्स और फैन इन्हें पसंद करते हैं .
भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी वंदिता पांडेय ने डिंडीगुल रेंज के उप महानिरीक्षक का ओहदा संभाला
विवाद की शुरुआत : 
बीते अगस्त में यह दम्पति तब भी चर्चा में आए थे जब इनके बारे में सोशल मीडिया पर अनरगल टिप्पणियां की गई या इनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई. इस पर नाराज़ आईपीएस वी वरुण कुमार ने तमिलनाडु के राजनीतिक दल एनटीके  ( naam tamilar katchi ) के नेता और फिल्म अभिनेता सीमन  (seeman) को सिविल और आपराधिक मानहानि करने का  ज़िम्मेदार ठहराते हुए नोटिस भेजा था . इसमें मानहानि के तौर पर और मानसिक यातना देने के हर्जाने के तौर पर  2 करोड़ रूपये का   दावा किया था. वहीं  8 पन्नो के इस नोटिस को सोशल मीडिया एक्स पर अपने हैंडल पर पोस्ट भी किया था. बाद में उनकी शिकायत , जोकि निजी हैसियत से की गई थी ,  पर तिरुची साइबर पुलिस में एनटीके के तीन कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज हुआ था.
वी वरुण कुमार का आरोप है कि सोशल मीडिया पर उनके व उनके परिवार के बारे में उल्टा सीधा प्रचार व टिप्पणियां करने में सोशल मीडिया  पर फेक अकाउंट का इस्तेमाल किया गया. इसमें एनटीके कार्यकर्ताओं का प्रमुख हाथ था .  सोमवार को इस केस की सुनवाई चेन्नई स्थित ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ( चतुर्थ ) की अदालत में हुई जहां आईपीएस वी वरुण कुमार के बयान दर्ज हुए . अब इस केस की सुनवाई के लिए 7 जनवरी का दिन तय किया गया है.
    वहीं वी  वरुण कुमार का कहना है कि अपने  अगले कदम के तौर पर वह सीमन के खिलाफ सिविल अदालत में केस दायर करेंगे. सीमन एनटीके के प्रमुख संयोजक हैं. यह विवाद 2021 में शुरू हुआ था जब वरुण कुमार त्रिवल्लुर में पुलिस अधीक्षक ( एसपी ) थे और उनको लेकर सार्वजनिक रूप से तथा सोशल मीडिया पर जातिगत आधार पर व आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थीं . उनका आरोप है कि इसके पीछे एनटीके पार्टी के लोग थे लेकिन न तो सीमन ने इन टिप्पणियों पर खेद जताया और न ही इस प्रचार को रोकने की कोशिश की .