इस अवसर पर अपने संबोधन में सीआरपीएफ के महानिदेशक सुजॉय लाल थाउसेन ने बल की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए बताया कि सीआरपीएफ भारत में सबसे ज्यादा वीरता पदक हासिल करने वाला केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल है. सीआरपीएफ को अब तक 84 साल की सेवा में 2469 वीरता पदक मिले हैं . सीआरपीएफ ने 2022 – 23 के दौरान 10 शौर्य और 187 पुलिस वीरता पदक (police medal for gallantry ) प्राप्त किये है .
सीआरपीएफ (crpf) के महानिदेशक सुजॉय लाल थाउसेन (sujoy lal thausen ) ने नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर श्रद्धांजलि देते हुए बल के उन जवानों को याद किया जिन्होंने कर्तव्य की बलि वेदी पर अपने प्राण न्योछावर किये. सीआरपीएफ की तरफ से इस मौके पर खास परेड का आयोजन किया गया. सीआरपीएफ महानिदेशक श्री थाउसेन ने शिला पर पुष्पचक्र अर्पित किया .
भारत में ब्रिटिश शासन काल के दौरान सीआरपीएफ की पहली बटालियन 27 जुलाई 1939 को मध्य प्रदेश के नीमच में गठित की गई थी. तब सीआरपीएफ की पहचान क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस (crown representative’s police) यानि सीआरपी (CRP) के तौर पर थी. 28 दिसंबर 1949 को संसद में प्रस्ताव पास करके इसका वर्तमान नाम केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल ( central reserve police force ) यानि सीआरपीएफ रख दिया गया.
वैसे सीआरपीएफ का स्थापना दिवस मानने की तारीख भी बदलती रही है. बीते साल मार्च में और वह भी जम्मू में मनाया गया. पिछले कुछ अरसे से भारत में अलग अलग बलों के ऐसे कार्यक्रम बदल बदल कर अन्य प्रान्तों या स्थान ओं पर किए जाने का सिलसिला शुरू किया गया है.