कश्मीर में फिर से टारगेट किलिंग : पुलिस पर हमले , एक नागरिक भी मारा गया

71
पुलिस सम्मान के साथ हवलदार गुलाम हसन डार को अलविदा किया गया

केन्द्रशासित क्षेत्र जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने ‘ टारगेट किलिंग ‘ के अपने हथकंडे को फिर से आजमाते हुए लोगों पर हमले शुरू कर दिए हैं .  लगातार तीन दिन से रोज़ाना एक  न एक वारदात को अंजाम दिया जा रहा है.  इन तीन में दो हमले  पुलिकर्मियों पर किये गए हैं . आतंकवादियों ने राजधानी श्रीनगर में  जम्मू कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर मसरूर अहमद को गोली मारने के बाद अब बारामुला में हवलदार ग़ुलाम मोहम्मद डार की गोली मारकर हत्या कर डाली. इससे पहले सोमवार को पुलवामा में एक नागरिक मुकेश की भी गोली मारकर हत्या का दी गई थी. मुकेश सिंह उत्तर प्रदेश से यहां मजदूरी कर्ण के लिए आया था .

हेड कांस्टेबल गुलाम हसन डार

मुकेश सिंह पर सोमवार की दोपहर पुलवामा के राजपुरा में फायरिंग की गई. उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया लेकिन प्राण न बच सके . मुकेश सिंह यूपी का रहने वाला था और यहां मजदूरी किया करता था .

हेड कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद डार की हत्या :
हवलदार ( हेड कांस्टेबल ) गुलाम  मोहम्मद डार ( ghulam mohammad dar )  बारामुला के पत्तन में करालपोरा का रहने वाला था. आतंकवादियों ने उसे अपनी गोली का निशाना तब जब वह अपने घर से निकला  था. कश्मीर जोन पुलिस ने घटना का संक्षिप्त ब्यौरा देते हुए बताया कि घायल  हेड कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद को नज़दीक स्थित पत्तन के अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उसके प्राण नहीं बच सके .

पुलिस ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि वह दुख की इस वेला में अपने शहीद जवान के परिवार के साथ खड़ी है.  जिस स्थान पर हमला किया गया उसके आसपास हमलावर की मौजूदगी या सबूत तलाशने के लिए पूरी तरह से घेराबंदी की गई है .

इंस्पेक्टर मसरूर अहमद , हमले के बाद क्रिकेट मैदान में पहुंचे अधिकारी

इंस्पेक्टर  मसरूर पर हमला :आतंकवादियों ने इससे पहले एक वारदात रविवार को कर डाली थी  लेकिन यहां एक ही हमलावर देखा गया .  श्रीनगर में  ईदगाह के ही नरवरा येचपोरा के रहने जम्मू कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वाणी ( masroor ahmad wani ) तब मैदान में स्थानीय लडकों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे.  रविवार का छुट्टी का दिन होने के कारण  उस वक्त वहां काफी लोग थे . बावजूद इसके बेख़ौफ़  हमला वर वहां आया . उसने  नज़दीक आकर इंस्पेक्टर पर तीन चार गोलियां दागीं .  यही नहीं भागने से पहले उसने हवा में फायरिंग की जिससे लोग डर कर  तितर बितर हो गए . घायल इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वाणी  को पास ही में सोउरा स्थित  शेर ए कश्मीर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उनके चेहरे और पेट में ज़ख्म होने की पुष्टि करते हुए  उनकी हालत नाज़ुक बताई थी.

इंस्पेक्टर मसरूर इन दिनों जिला पुलिस लाइन्स में तैनात थे . बताया जाता है कि कुछ अरसा पहले हे उनका निकाह हुआ था और उनकी पत्नी गर्भवती भी हैं. माना जा रहा है कि इन्स्पेक्टर मसरूर पहले काउंटर इंटेलिजेंस में भी तैनात रहे हैं .