चंडीगढ़ में अपनी प्रयोगात्मक कार्यशैली से चर्चा में आते रहे पुलिस प्रमुख सुरेन्द्र सिंह यादव को अचानक हटा दिया गया है . उनको प्रतिनियुक्ति पर सीमा सुरक्षा बल ( border security force ) में भेजा गया है. साल भर में ही ट्राई सिटी से रुखसत कर दिए श्री यादव के स्थान पर फिलहाल राज कुमार सिंह चंडीगढ़ पुलिस महानिदेशक के ओहदे का काम देखेंगे. श्री यादव का तबादला अधिकारियों की आपसी खींचतान का नतीजा माना जा रहा है .
मूलत राजस्थान के रहने वाले सुरेन्द्र सिंह यादव भारतीय पुलिस सेवा ( ips ) के एजीएमयूटी कैडर के 1997 बैच के अधिकारी हैं . उन्हें मार्च 2024 में ही चंडीगढ़ के डीजीपी (dgp chandigarh ) के पद पर तैनात किया गया था और आम तौर पर ऐसे पद पर दो तीन साल का कार्यकाल रहता ही है . एसएस यादव पहले दिल्ली पुलिस में तैनात थे और ट्रैफिक, ईओडब्ल्यू और विभिन्न पदों पर रह चुके हैं. श्री यादव दिल्ली में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के भी प्रमुख रहे हैं . उनको 2022 में एडीजीपी ग्रेड में पदोन्नत किया गया था.
सुरेन्द्र सिंह यादव के चंडीगढ़ पुलिस की कमान संभालने के चार महीने के भीतर वहां सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल जैसे पदों पर तैनात 2,763 पुलिस कर्मियों के तबादले के आदेश किए गए .बड़े पैमाने पर यह फेरबदल चंडीगढ़ पुलिस महकमे के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण फेरबदल में से एक कहा जा सकता है. हाल ही में श्री यादव ने एक सब इंस्पेक्टर को थाने की कमान सौंपते हुए एसएचओ तैनात किया था जबकि चंडीगढ़ में इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी को एसएचओ बनाया जाता है. इससे पहले उन्होंने उन्होंने एक मीटिंग में कहा भी था कि अगर इंस्पेक्टर ठीक से काम नहीं करेंगे तो योग्य सब इंस्पेक्टर भी एसएचओ तैनात किए जा सकते हैं . यही नहीं श्री यादव ने शहर की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से भी रात की गश्त करने को कहा था.
एसएस यादव को बीएसएफ ( bsf ) में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है. उनके तबादला आदेश 1 अप्रैल को जारी हुए लेकिन बहुत से लोगों ने इसे पहले पहल अप्रैल फूल वाली सूचना माना क्योंकि ऐसा होने की कोई संभावना नहीं थी. श्री यादव को इस ओहदे को संभाले बमुश्किल साल भर हुआ था और कार्यकाल शेष था.
आईपीएस सुरेन्द्र सिंह यादव की जगह पर राज कुमार सिंह ( raj kumar singh ) को चंडीगढ़ के डीजीपी के पद का कार्यभार देखने के आदेश किए गए हैं . आर के सिंह भारतीय पुलिस सेवा के 2004 बैच के एजीएमयूटी कैडर ( agmut cadre ) के अधिकारी हैं और चंडीगढ़ पुलिस में ही आईजी के पद पर त्तैनात हैं .