दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर संजय सिंह ने ‘ पुलिस डायरी ‘ लॉन्च की

417

दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर संजय सिंह ने  पुलिस संबंधी विभिन्न कानूनी मुद्दों पर केंद्रित पुस्तक पुलिस डायरी-2023 का विमोचन किया है . पेशेवर वकील अंशुल जैन ने ये किताब लिखी है जिसमें पुलिस के कामकाज से लेकर कई कानूनी पहलुओं पर लिखा गया है .

संजय सिंह दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग और विधि  शाखा  के प्रभारी होने के साथ मीडिया के प्रभारी भी हैं . बाहरी दुनिया में दिल्ली पुलिस की बेहतर छवि को पहुंचाना या इससे जुड़े काम की ज़िम्मेदारी भी उन्हीं पर है . नई दिल्ली स्थित जय सिंह रोड पर पुलिस मुख्यालय में अपने दफ्तर में हुए एक सादे कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ये पुस्तक  ‘ पुलिस डायरी-2023 ‘ लॉन्च की.
जैसा कि शीर्षक है ‘ पुलिस डायरी ‘ में पुलिस के कामकाज में कानूनी पहलुओं से जुड़े मुद्दों के बारे में खास तौर से लिखा गया है . इसकी विषय वस्तु में एफ आई आर  , बयान दर्ज करना , जांच पड़ताल , समन या वारंट आदि  से जुडी जानकारियां हैं .

पुलिस अधिकारियों के अलावा ये पुस्तक उस वर्ग के लिए भी महत्वपूर्ण हो सकती है जो अपराध न्याय व्यवस्था से  जुड़ा हुआ है .