उत्तर प्रदेश में शनिवार को छह जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत भारतीय पुलिस सेवा ( indian police service ) के 10 अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं. आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण की इस लिस्ट में जिन अधिकारियों के नाम हैं उनमें बिजनौर, जालौन, एटा, हरदोई, शामली और गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ( एसपी ) शामिल हैं .
आईपीएस श्याम नारायण सिंह एटा के नये पुलिस अधीक्षक बनाए गये हैं जबकि आईपीएस अभिषेक बिजनौर के एसपी होंगे. वहीं आईपीएस अधिकारी नीरज कुमार जादौन को हरदोई, आईपीएस ईराज राजा को गाजीपुर और आईपीएस रामसेवक गौतम को शामली का पुलिस अधीक्षक ( superintendent of police ) नियुक्त किया गया है. लखनऊ और वाराणसी कमिश्नरेट में भी फेरबदल हुआ है.
स्थानांतरित किए गए अधिकारियों की सूची नीचे दी गई है .