सुरक्षा चौकी पर आतंकी हमला, हथियार बचाकर शहीद हो गया पुलिसकर्मी

579
शहीद कांस्टेबल शमीम अहमद
बडगाम जिले में आतंकवादी हमले में शहीद कांस्टेबल शमीम अहमद (बाएं) को कंधा देते जम्मू कश्मीर पुलिस के अफसर. Photo/J&K Police

श्रीनगर. जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. आतंकवादियों ने वडवान गांव में एक सुरक्षा चौकी पर गोलीबारी की. इसमें कांस्टेबल शमीम अहमद घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई.

सेंट्रल कश्मीर के डीआईजी वीके बिर्दी ने बताया कि आज दोपहर में सूचना मिली कि बडगाम स्थित वर्दवान की हमारी एक सुरक्षा चौकी पर हमला हुआ है. हमले को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया. बिर्दी के मुताबिक हमारे लड़कों ने करारा जवाब दिया लेकिन दुर्भाग्य से हमारे जवान शमीम अहमद को अपनी जान गंवानी पडी. सभी हथियार और गोला-बारूद सुरक्षित है.
दरअसल आतंकी हथियार लूटने ही आये थे लेकिन विरोध करने पर शमीम को गोली से भून डाला. एक जवान गम्भीर रूप से घायल है. पूरे इलाके को घेर लिया गया है और आतंकियों की तलाश जारी है.

शहीद कांस्टेबल शमीम अहमद
बडगाम जिले में आतंकवादी हमले में शहीद कांस्टेबल शमीम अहमद को श्रद्धांजलि देते लोग. Photo/J&K Police