महिलाएं कैसे करें आत्मरक्षा… मुफ्त में सिखायेगी दिल्ली पुलिस

451
आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर
प्रतीकात्मक फोटो

राजधानी दिल्ली में इन गर्मियों की छुट्टियों में दिल्ली पुलिस महिलाओं के लिए 15 से 30 मई के बीच छह जगह पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर लगाएगी और यहाँ किसी भी उम्र की महिला अपनी हिफाजत के तरीके मुफ्त में सीख सकती है. शिविर रोजाना सुबह 9 से 11 बजे तक होगा और इसमें हिस्सा लेने के लिए 1 से 11 मई के बीच रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

  • ये शिविर जिन पांच जगह पर लगेंगे वो हैं ;

1 . राजकीय सर्वोदया कन्या विद्यालय नम्बर 2, शकरपुर दिल्ली 92
२. कान्वेंट ऑफ गगन भारती, मोहन गार्डन, उत्तम नगर, दिल्ली – 59
3 . ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल, द्वारका विहार, ककरोला रोड, नजफगढ़, दिल्ली – 43
4 . संत निरंकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, निरंकारी कालोनी, नई दिल्ली -9
5 . एयर इंडिया कालोनी ग्राउंड, पूर्वी मार्ग, वसंत विहार, नई दिल्ली- 57
6 राजकीय सर्वोदया कन्या विद्यालय, गोकुलपुरी गाँव, दिल्ली -94

  • रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ सम्पर्क किया जा सकता है :
    फोन नम्बर ; 011-26527699
    मेल : dcp.spuwc@delhipolice.gov.in
    Women helpline : 1091