आर के स्वर्णकार कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर , यूपी में कई IPS के तबादले

235
प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर  प्रदेश शासन ने पुलिस महकमे  में बड़ा फेरबदल करते हुए , यहां तैनात भारतीय पुलिस  सेवा ( indian police service) के 9 अधिकारियों के तबादले किये गए हैं . यूपी में शनिवार को किये इन तबादलों के तहत नौ आईपीएस आरके स्वर्णकार को कानपुर का कमिश्नर ( kanpur police commissioner ) नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही आईपीएस राजीव कृष्णा को आगरा ज़ोन के अपर महानिदेशक के पद से हटाकर  एडीजी विजिलेंस बनाया गया है जबकि उनके स्थान पर  आईपीएस अनुपम कुलश्रेष्ठ को एडीजी आगरा ज़ोन तैनात किया गया है . एटीएस के एडीजे  का बदलना जाना  भी इन तबादलों की सूची में अहम है  .

यूपी के आईपीएस अफसरों के तबादलों की लिस्ट

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी 1991बैच के बीपी जोगखंड ( ips b p jogkhand ) को कानपुर के पुलिस कमिश्नर के ओहदे से हटाकर महिला एवम बाल सुरक्षा संगठन का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. उनसे कई साल जूनियर डॉ आर के स्वर्णकार को अब कानपुर कमिश्नरेट की कमान सौपी गई है .  उनके स्थान पर कमिश्नर बने आरके स्वर्णकार  1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं . डॉ स्वर्णकार ( dr r k swarankar )  अभी तक पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर पुलिस महानिदेशक थे  .

वहीं 1991 के यूपी कैडर के आईपीएस राजीव कृष्णा ( ips rajiv krishna ) के स्थान पर 1995 बैच के आईपीएस  अनुपम कुलश्रेष्ठ को आगरा ज़ोन का एडीजी तैनात किया  गया है . अनुपम कुलश्रेष्ठ को  यातायात और सड़क सुरक्षा का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है . साथ ही उनको 1090 के एडीजी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है .  अपर  उत्तर प्रदेश की एंटी टेरेर स्क्वैड ( एटीएस – ats ) के  एडीजी के पद से  1997 बैच के आईपीएस नवीन अरोड़ा ( ips navin arora ) को हटाकर उनकी जगह उन्हीं के बैचमेट मोहित अग्रवाल को तिनात किया गया है जबकि नवीन अरोड़ा का तबादला अपर पुलिस महानिदेशक ( तकनीकी सेवाएं ) के ओहदे पर किया गया है .

1998 बैच के आईपीएस बी डी पॉलसन को अनुपम कुलश्रेष्ठ ( ips anupam  kulshreshtha) के स्थान पर   यातायात और सड़क सुरक्षा का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. बी डी पॉलसन अभी तक उत्तर प्रदेश के गृह विभाग में सचिव  . उनके स्थान पर अब 1999 बैच के  आईपीएस डॉ संजीव गुप्ता को गृह विभाग में सचिव तैनात किया गया है. डॉ संजीव गुप्ता महानिरीक्षक ( आईजी ) कानून एवं व्यवस्था के पद पर  थे . 2006 बैच के आईपीएस एल आर कुमार ( ips l r kumar )  को डीआईजी (लॉ एंड आर्डर ) बनाया गया है. श्री कुमार विजिलेंस में डी आई जी थे .