भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल का रविवार को पटना में निधन हो गया. वह 74 साल के थे. आचार्य किशोर कुणाल अपने पीछे सामाजिक और धार्मिक सेवा की विरासत छोड़ गए हैं.
1972 बैच के आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल ( ips acharya kishore kunal ) बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड (बीएसबीआरटी) के प्रमुख और पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सचिव थे. यह ट्रस्ट बिहार में कई अस्पताल चलाता है.
आईपीएस किशोर कुणाल को आज तड़के हृदयाघात हुआ और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां सुबह करीब 8 बजे उनका निधन हो गया. उस वक्त उनके बेटे सायन कुणाल और पुत्रवधू शांभवी चौधरी( समस्तीपुर से सांसद) अस्पताल में मौजूद थे.
बाद में आचार्य किशोर कुणाल के पार्थिव शरीर को पटना के गुसाईं टोला स्थित उनके आवास पर ले जाया गया. यहां बड़ी संख्या में लोग पूर्व पुलिस अधिकारी को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए. शांभवी के पिता अशोक चौधरी और बिहार सरकार समेत के कई मंत्री भी उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
कुणाल के परिवार के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित उनके पैतृक गांव में किया जाएगा.
बिहार के राज्यपाल राजेंद्र वी आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आचार्य किशोर कुणाल के आकस्मिक निधन पर संवेदना व्यक्त की है .