सख्त पुलिस अधिकारी की छवि वाली रेणुका के सुकुमार ( renuka k sukumar ) ने कर्नाटक के जुडवा शहर हुबली – धारवाड़ की पुलिस प्रमुख का कामकाज संभाल लिया है . रेणुका भारतीय पुलिस सेवा के 2011 बैच के कर्नाटक कैडर की अधिकारी हैं और हुबली – धारवाड़ के पुलिस कमिश्नर के ओहदे पर तैनात की जाने वाली पहली महिला अफसर हैं . रेणुका सुकुमार यहां का पुलिस कमिश्नर बनाए जाने से पहले होम गार्ड्स की उप महानिदेशक थीं . वह सिविल डिफेन्स के उप निदेशक का भी पद सम्भाल रहीं थीं .
कर्नाटक सरकार ने बुधवार ( 9 अगस्त 20 23 ) को रेणुका सुकुमार को हुबली – धारवाड़ का पुलिस आयुक्त नियुक्त करने का आदेश दिया था. रेणुका सुकुमार ने बृहस्पतिवार को यहां का चार्ज लेने के तुरंत बाद ऐलान किया कि हुबली – धारवाड़ में पुलिस अधिकारियों और जनता को विश्वास में लेकर कानून – व्यवस्था के हालात बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए हुबली – धारवाड़ में कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी है जिनकी सेवाओं का प्रभावी तरीके से इस्तेमाल करके यह काम में किया जाएगा .
जुडवा शहर ( twin cities) हुबली – धारवाड़ में बतौर पुलिस अधिकारी आईपीएस रेणुका सुकुमार की यह दूसरी पारी है . इससे पहले रेणुका यहां की पुलिस उपायुक्त ( dcp ) थीं . वह यहां के हालात से अच्छी तरह वाकिफ हैं