चंडीगढ़ पुलिस में सेवा के इच्छुक युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है. चंडीगढ़ पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (एग्जीक्यूटिव) के 44 पदों पर भर्ती का ऐलान किया गया है. एएसआई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 जून से शुरू होगी और इसके लिए तय फीस भर कर उम्मीदवार चंडीगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पूर्व सैनिकों को आवेदन की फीस भरने में पूरी छूट दी गई है . पहले से ही चंडीगढ़ पुलिस में सेवारत वे कर्मी भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 40 साल तक है .
चंडीगढ़ पुलिस में पुलिस सहायक उपनिरीक्षक ( ए एस आई – ASI) के पदों पर आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 15 जुलाई तय है. वहीं, लिखित परीक्षा 20 अगस्त को होगी. आवेदन के लिए अभ्यर्थी का कम से कम ग्रेजुएट होना ज़रूरी है .
एएसआई के पद :
कुल 44 पदों में से 23 पद पुरुषों व 16 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. साथ ही में पूर्व सैनिकों (ESM) के लिए अलग से 5 पद रखे गए हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है. उम्मीदवारों का चयन लिखित और शारीरिक फिटनेस आदि के आधार पर होगा.
कुल 44 पदों में से 23 पद पुरुषों व 16 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. साथ ही में पूर्व सैनिकों (ESM) के लिए अलग से 5 पद रखे गए हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है. उम्मीदवारों का चयन लिखित और शारीरिक फिटनेस आदि के आधार पर होगा.
आवेदकों की उम्र :
सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए उम्र 18 से 25 साल , अन्य पिछड़ी जाति के लिए 18 से 28 साल और पिछड़ी जाति के आवेदकों के लिए 18 से 30 साल है. पूर्व सैनिकों के लिए अधिकतम उम्र 45 साल है. चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत या सेवानिवृत्त कर्मियों के पुत्र या पुत्री के लिए उम्र में 2 साल की छूट दी गई है . यदि कोई आवदेक चंडीगढ़ पुलिस के मृतक कर्मी की संतान है तो उसे 3 साल की छूट मिलेगी .