राजपाल सिंह पीएपी में डीआईजी और वत्सला गुप्ता कपूरथला की एसएसपी नियुक्त

360
राजपाल सिंह और वत्सला गुप्ता

भारतीय हॉकी के सितारे रहे राजपाल सिंह को अब पंजाब सशस्त्र पुलिस ( punjab armed police ) में उप महानिरीक्षक (deputy inspector general ) बनाया गया है. राजपाल सिंह  अभी तक पंजाब के कपूरथला ज़िले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ( senior suprintendent of police ) के पद पर थे. राजपाल सिंह की जगह वत्सला गुप्ता को को कपूरथला का एसएसपी तैनात किया गया है .

वत्सला गुप्ता भारतीय पुलिस सेवा (indian police service ) के 2016 बैच की अधिकारी हैं. आईपीएस वत्सला गुप्ता अभी तक अमृतसर पुलिस उपायुक्त ( deputy commissioner of police  ) मुख्यालय के ओहदे पर थीं

राजपाल सिंह 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उनको पीएपी ( pap) द्वितीय के डीआईजी का काम सौंपा गया है. राजपाल सिंह अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी हैं और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान भी रहे हैं .

राजपाल सिंह की पत्नी अवनीत कौर भी पंजाब पुलिस की अधिकारी हैं. वह भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं और शानदार निशानेबाज़ (shooter ) हैं.  अवनीत कौर भी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित एक ओलंपियन हैं. तीन महीने पहले तक अवनीत कौर भी पंजाब के एक अन्य ज़िले फाजिल्का की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ( एसएसपी ) थीं वहां से उनका तबादला भी जलंधर स्थित पंजाब सशस्त्र पुलिस में किया गया  जहां उन्होंने 27 बटालियन की कमान  सम्भाली.