पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला पुलिस अधिकारी पुष्पा कोहली

702
पाकिस्तान की पहली हिन्दू पुलिस अधिकारी पुष्पा कोहली

पाकिस्तान के सिंध पब्लिक सर्विस कमीशन (SPSC) यानि सिंध लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करके पुष्पा कोहली नाम की युवती सिंध की पहली हिंदू महिला पुलिस अधिकारी बन गई हैं. पुष्पा कोहली पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के एक छोटे कसबे समारो के रहने वाले मध्मवर्गीय लेकिन जाने पहचाने परिवार से ताल्लुक रखती है.

कपिल देव ने ट्विटर पर जानकारी साझा की.

सिंध की इस पहली हिंदू पुलिस अधिकारी पुष्पा कोहली की तस्वीर और खबर सोशल मीडिया पर तो वायरल हो ही रही है इसके साथ साथ ख़बरों की वेबसाइट्स पर भी अब खूब प्रकाशित हो रही है. पुष्पा कोहली के बारे में जानकारी पाकिस्तान में मानवाधिकार कार्यकर्ता कपिल देव ने ट्वीट करके साझा की है.

कपिल देव ने ट्वीट में लिखा है कि पुष्पा कोहली सिंध पब्लिक सर्विस कमीशन के ज़रिये प्रांतीय प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली हिंदू समुदाय की पहली लड़की है और जो सहायक उपनिरीक्षक (असिस्टेंट सब इन्स्पेक्टर – ASI ) बन गई है. इस ट्वीट में पुष्पा को और शक्ति के लिए दुआ की गई है.