डाक्टरों ने नहीं, पुलिस ने की सड़क पर एक गर्भवती की मदद

242
मददगार बने पंजाब पुलिस के जवान.

भारत में कोरोना वायरस से प्रभावित पंजाब राज्य के मोगा शहर में पंजाब पुलिस के जवानों ने एक गर्भवती की मदद कर उस वक्त जान बचाई जिसे आसपास के डॉक्टर्स ने प्रसव करने के लिए मना कर दिया था. गर्भवती के साथ आई उसकी सास व महिलाओं का तो ये तक इलज़ाम है कि डॉक्टरों ने अपने क्लिनिक या अस्पताल में घुसने तक नहीं दिया. ये घटना मोगा के लोहगढ़ चौक की है.

गनीमत ये है कि गर्भवती के साथ आई उसकी सास व अन्य लोगों कुछ दूर पुलिसकर्मियों से सम्पर्क करके मदद मांगी. रात का वक्त था महिला को कहीं ले जाया भी नहीं जा सकता था. इन पुलिस कर्मियों ने महिला को पास की सुरक्षित जगह पर पहुँचाया और आसपास से एक दाई को खोजकर लाये.

उस जगह को ढक दिया जहां महिला को लिटाया गया था. वहां अँधेरा था तो पुलिकर्मियों ने अपनी टोर्च से रोशनी का बन्दोबस्त किया. उस दौरान का बनाया गया वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें महिलाएं उन पुलिस कर्मियों को धन्यवाद अदा कर रही हैं और समय पर उस सहायता के लिए आभार प्रकट कर रही हैं जिसके कारण माँ बच्चे की जान बच गई.